रांचीः बीजेपी का दामन थामते ही बाबूलाल मरांडी आक्रामक हो गए हैं और लगातार हेमंत सरकार पर हमला कर रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि नेता प्रतिपक्ष के रूप में बीजेपी बाबूलाल को ही चुनेगी. ऐसे में बाबूलाल ने एक बार फिर हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि महागठबंधन की हेमंत सरकार ने जो वादे किए हैं, उसे निभाना पड़ेगा नहीं तो बीजेपी और राज्य की जनता उन्हें नहीं छोड़ेगी.
और पढ़ें-दुकान में चोरी करते चोर सीसीटीवी कैमरा में हुआ कैद, चोर की तलाश में जुटी पुलिस
बाबूलाल मरांडी ने रविवार को कहा कि हेमंत सरकार ने जो वादे किए हैं, उसे हर हाल में निभाना होगा. बाबूलाल ने कहा कि सतापक्ष के दलों ने घोषणा पत्र में लिखित रूप में जनता के सामने वादों को रखा है और उसी आधार पर उन्हें जनादेश से मिला है. उन्होंने कहा कि अगर हेमंत सरकार वादे पूरी नहीं करेगी तो विपक्ष में होने के नाते सरकार को घेरने का काम करेंगे. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के सवाल पर कहा कि यह बातें मीडिया से ही आ रही है जबकि उन्होंने कहा कि केंद्रीय पदाधिकारियों को अपने विचार से अवगत करा दिया है. उन्होंने कहा कि वह सामान्य से सामान्य काम चाहते हैं, जिसे लोग करने से कतराते हैं.
जेवीएम के बीजेपी में विलय को लेकर लगातार कांग्रेस सवाल खड़ा कर रही है. इसको लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें कानून की ज्यादा जानकारी नहीं है, जबकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव पढ़े-लिखे विद्वान हैं. उनको ज्यादा जानकारी होगी. कानून का जो निर्णय होगा, उसमें उनका कोई दखल नहीं होगा.