रांची. पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने राज्य के पेयजल और स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीटर के माध्यम से कहा कि लगता है कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में भी मंत्री मिथिलेश ठाकुर को नियम-कानून से कोई सरोकार नहीं है. इनको इसका पुराना अनुभव भी रहा है. चाईबासा क्वारांटाईन सेंटर का निरीक्षण करने का मामला अपनी जगह ही है.
उन्होंने झारखंड बीजेपी के ट्वीट को रिशेयर कर कहा कि ये हैं झारखंड के मंत्री मिथिलेश ठाकुर. खुद बैनर छपवाकर अपनी शान में कसीदे पढ़ रहे हैं. इधर, गढ़वा में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है, क्योंकि मंत्री जी को बढ़ानी है अपनी शान, इसलिए भेड़-बकरियों की तरह ढोये जा रहे इंसान, बिना रखे सोशल डिस्टेनसिंग का ध्यान. बता दें कि झारखंड बीजेपी ने एक फोटो शेयर किया है जिसमें एक वाहन में कई मजदूर जा रहे हैं. उस वाहन पर मिथिलेश ठाकुर का बैनर लगा हुआ है.