रांची: जिले में नामकुम थाना क्षेत्र के विभिन्न सुदूर क्षेत्रों में होने वाले प्रतिबंधित अफीम पोस्ते की खेती के विरुद्ध पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में शनिवार को आदर्श पंचायत के हेसापीढ़ी में अभियान चलाया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि अफीम की खेती अवैध है, ग्रामीणों को अफीम की खेती न करने और खेती करने के आरोप में पकड़ाने पर कानून की विभिन्न धाराओं के तहत होने वाले कार्रवाई के बारे में जानकारी दी गई. कार्यक्रम के दौरान हहाप पंचायत के पंसस रमेश मुंडा, थाना के अधिकारी, जवान और कई ग्रामीण उपस्थित रहे.
इसे भी पढे़ं:- रांची में सारजोमडीह पंजाबी ढाबा के पीछे होटल कर्मचारी का शव बरामद, तफ्तीश में जुटी पुलिस
नामकुम थाना प्रभारी ने क्षेत्र के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में अफीम की खेती को अवैध बताते हुए लोगों में जन जागरूकता फैलाने के लिए प्रत्येक सप्ताह अभियान चला रहे हैं. इस दौरान ग्रामीणों को इकट्ठा कर अफीम की खेती करने पर जुर्माना के बारे में बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों में अफीम की खेती को लेकर जागरूकता की कमी है, कानून संबंधी जानकारियां नहीं रहने की वजह से यह लोग ज्यादातर इन खेती पर जोर लगाते हैं. जो कि अवैध है, इसको जागरूकता के माध्यम से लोगों में इस खेती को नहीं करने की अपील की जा रही है.