ETV Bharat / state

राष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस ने की क्रॉस वोटिंग, कार्रवाई के सवाल प्रभारी अविनाश पांडे ने दिया गोलमोल जवाब

author img

By

Published : Jul 28, 2022, 4:01 PM IST

Updated : Jul 28, 2022, 4:40 PM IST

गुरुवार को झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय रांची पहुंचे. रांची एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए प्रदेश अध्यक्ष समेत कई बड़े नेता पहुंच थे.

avinash-pandey-visit-to-jharkhand
avinash-pandey-visit-to-jharkhand

रांची: झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय तीन दिवसीय झारखंड दौरे पर आये हैं. एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम के अलावा कई पार्टी पदाधिकारी पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया ने उनसे राष्ट्रपति चुनाव में दस कांग्रेस विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग का सवाल किया. जवाब में उन्होंने मीडिया से पूछ दिया कि आप क्या एक्शन चाहते हैं. फिर उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष और सीएलपी के नेताओं ने इस मामले की जांच पड़ताल की है. उनसे फीड बैक लिया जाएगा.

हालांकि उन्होंने कार्रवाई को लेकर कोई बात नहीं कही. उनसे यह भी पूछा गया कि झारखंड में जोर शोर से चर्चा है कि कांग्रेस के कुछ विधायक भाजपा के संपर्क में हैं. इसपर उन्होंने कहा कि यह सिर्फ अफवाह है. पार्टी पूरी तरह से एकजुट है. आपको बता दें कि कांग्रेस प्रभारी तीन दिवसीय दौरे पर हैं. मानसून सत्र के ठीक पहले उनके आगमन के कई मायने निकाले जा रहे हैं. क्योंकि राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग होने पर भी उन्होंने एक्शन को लेकर कुछ नहीं कहा.

झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय

दूसरी तरफ सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में रांची में हुए सत्याग्रह के दौरान भी कई कांग्रेसी विधायक नदारद रहे. इसकी वजह से कयासों को और बल मिल रहा है. फिलहाल वह 29 और 30 जुलाई को झारखंड कांग्रेस द्वारा आयोजित जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों पर विचार विमर्श करेंगे. 28 जुलाई को दोपहर में रांची जिला और 29 जुलाई को रांची महानगर के कार्यकर्ता को संबोधित करेंगे.

रांची: झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय तीन दिवसीय झारखंड दौरे पर आये हैं. एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम के अलावा कई पार्टी पदाधिकारी पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया ने उनसे राष्ट्रपति चुनाव में दस कांग्रेस विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग का सवाल किया. जवाब में उन्होंने मीडिया से पूछ दिया कि आप क्या एक्शन चाहते हैं. फिर उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष और सीएलपी के नेताओं ने इस मामले की जांच पड़ताल की है. उनसे फीड बैक लिया जाएगा.

हालांकि उन्होंने कार्रवाई को लेकर कोई बात नहीं कही. उनसे यह भी पूछा गया कि झारखंड में जोर शोर से चर्चा है कि कांग्रेस के कुछ विधायक भाजपा के संपर्क में हैं. इसपर उन्होंने कहा कि यह सिर्फ अफवाह है. पार्टी पूरी तरह से एकजुट है. आपको बता दें कि कांग्रेस प्रभारी तीन दिवसीय दौरे पर हैं. मानसून सत्र के ठीक पहले उनके आगमन के कई मायने निकाले जा रहे हैं. क्योंकि राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग होने पर भी उन्होंने एक्शन को लेकर कुछ नहीं कहा.

झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय

दूसरी तरफ सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में रांची में हुए सत्याग्रह के दौरान भी कई कांग्रेसी विधायक नदारद रहे. इसकी वजह से कयासों को और बल मिल रहा है. फिलहाल वह 29 और 30 जुलाई को झारखंड कांग्रेस द्वारा आयोजित जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों पर विचार विमर्श करेंगे. 28 जुलाई को दोपहर में रांची जिला और 29 जुलाई को रांची महानगर के कार्यकर्ता को संबोधित करेंगे.

Last Updated : Jul 28, 2022, 4:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.