ETV Bharat / state

राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग पर गंभीर कांग्रेस, झारखंड प्रदेश प्रभारी ने एक-एक विधायक से की बात

झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे गुरुवार को रांची पहुंचे, वहां उन्होंने कांग्रेस विधायकों के साथ अलग-अलग मीटिंग की. कई विधायकों ने बताया कि प्रदेश प्रभारी ने क्रॉस वोटिंग की जानकारी ली. वहीं कई ने कहा उन्होंने झारखंड में कांग्रेस को मजबूत बनाने के विषय पर बात की.

Avinash Pandey meeting with Jharkhand Congress MLAs
Avinash Pandey meeting with Jharkhand Congress MLAs
author img

By

Published : Jul 28, 2022, 8:30 PM IST

रांची: राष्ट्रपति चुनाव में झारखंड में क्रॉस वोटिंग हुई और द्रौपदी मुर्मू को उम्मीद से अधिक वोट मिले हैं. ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस की ओर से ही बड़ी संख्या में विधायकों ने विपक्ष के साझा उम्मीदवार यशवंत सिन्हा की जगह एनडीए समर्थित उम्मीदवार के पक्ष में वोट किया है. गुरुवार को कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने राजकीय अतिथिशाला में कांग्रेस के विधायकों के साथ अलग-अलग मीटिंग की.

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस ने की क्रॉस वोटिंग, कार्रवाई के सवाल प्रभारी अविनाश पांडे ने दिया गोलमोल जवाब



प्रदेश प्रभारी ने ली क्रॉस वोटिंग की जानकारी: अविनाश पांडे से मुलाकात कर निकले विधायकों में से कई ने कहा कि प्रदेश प्रभारी क्रॉस वोटिंग को लेकर भी जानकारी ली है. वहीं कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि प्रदेश प्रभारी एक-एक कर विधायकों से बात की. उनसे क्रॉस वोटिंग को लेकर रिपोर्ट मांगी गयी है. समय आने पर रिपोर्ट दे दिया जाएगा लेकिन, इसे मीडिया के सामने सार्वजनिक नहीं किया जा सकता. आलमगीर आलम ने कहा कि पार्टी के सभी विधायक एकजुट हैं. मीडिया में बेवजह आपसी मतभेद और पार्टी में टूट की खबरें चलाई जाती है.

मीटिंग की जानकारी देते विधायक

कांग्रेस को मजबूत करने पर हुई चर्चा: मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि उन्होंने तो पार्टी लाइन पर ही वोट किया है. प्रभारी ने उनसे भी क्रॉस वोटिंग को लेकर पूछा तो उन्होंने अपनी बात बता दी. पार्टी कैसे मजबूत हो इसपर भी प्रदेश प्रभारी ने फीड बैक लिया है. राज्य के पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि कौन किसे वोट देता है यह गुप्त है, उनसे प्रभारी ने इसपर बात नहीं की बल्कि राज्य में कैसे कांग्रेस मजबूत हो और 2024 के चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करें इस पर चर्चा हुई. वहीं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी कहा कि राज्य में कांग्रेस को मजबूत बनाने को लेकर चर्चा हुई है

रांची: राष्ट्रपति चुनाव में झारखंड में क्रॉस वोटिंग हुई और द्रौपदी मुर्मू को उम्मीद से अधिक वोट मिले हैं. ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस की ओर से ही बड़ी संख्या में विधायकों ने विपक्ष के साझा उम्मीदवार यशवंत सिन्हा की जगह एनडीए समर्थित उम्मीदवार के पक्ष में वोट किया है. गुरुवार को कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने राजकीय अतिथिशाला में कांग्रेस के विधायकों के साथ अलग-अलग मीटिंग की.

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस ने की क्रॉस वोटिंग, कार्रवाई के सवाल प्रभारी अविनाश पांडे ने दिया गोलमोल जवाब



प्रदेश प्रभारी ने ली क्रॉस वोटिंग की जानकारी: अविनाश पांडे से मुलाकात कर निकले विधायकों में से कई ने कहा कि प्रदेश प्रभारी क्रॉस वोटिंग को लेकर भी जानकारी ली है. वहीं कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि प्रदेश प्रभारी एक-एक कर विधायकों से बात की. उनसे क्रॉस वोटिंग को लेकर रिपोर्ट मांगी गयी है. समय आने पर रिपोर्ट दे दिया जाएगा लेकिन, इसे मीडिया के सामने सार्वजनिक नहीं किया जा सकता. आलमगीर आलम ने कहा कि पार्टी के सभी विधायक एकजुट हैं. मीडिया में बेवजह आपसी मतभेद और पार्टी में टूट की खबरें चलाई जाती है.

मीटिंग की जानकारी देते विधायक

कांग्रेस को मजबूत करने पर हुई चर्चा: मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि उन्होंने तो पार्टी लाइन पर ही वोट किया है. प्रभारी ने उनसे भी क्रॉस वोटिंग को लेकर पूछा तो उन्होंने अपनी बात बता दी. पार्टी कैसे मजबूत हो इसपर भी प्रदेश प्रभारी ने फीड बैक लिया है. राज्य के पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि कौन किसे वोट देता है यह गुप्त है, उनसे प्रभारी ने इसपर बात नहीं की बल्कि राज्य में कैसे कांग्रेस मजबूत हो और 2024 के चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करें इस पर चर्चा हुई. वहीं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी कहा कि राज्य में कांग्रेस को मजबूत बनाने को लेकर चर्चा हुई है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.