रांची: मंगलवार की रात शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके कांटा टोली में कुछ बदमाशों ने एक ऑटो चालक को मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया. कांटा टोली चौक के पास धर्मेंद्र यादव नामक ऑटो चालक को अपराधियों ने रिवॉल्वर की बट से इसलिए मारा क्योंकि उसने बदमाशों की गाड़ी को टोचन करने से मना कर दिया. पुलिस ने मौके से 2 बदमाशों को पकड़ा है.
क्या है मामला
घायल ऑटो चालक धर्मेंद्र यादव ने बताया कि कांटा टोली चौक के पास 6-7 की संख्या में बदमाशों ने उसे पिस्टल सटाकर अपनी खराब कार को टोचन करने के लिए कहा. मना करने पर बदमाशों ने धर्मेंद्र पर पिस्टल के बट से हमला कर दिया. जिससे ऑटो चालक धर्मेंद्र यादव उर्फ बबलू का सिर में काफी चोट लग गई. इसकी सूचना पुलिस को जैसे ही मिली, वहां तुरंत पीसीआर और लोअर बाजार थाने की पुलिस पहुंच गई.
पुलिस के पहुंचते ही घटनास्थल से बदमाश भागने लगे. पुलिस ने दौड़ाकर मौके से 2 बदमाशों को पकड़ लिया. वहीं घायल ऑटो चालक को पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. धर्मेंद्र ने बताया कि बदमाश उसे अपनी कार को ऑटो से टोचन कर टाटा रोड चलने को कह रहे थे. ऑटो चालक के बयान पर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ लोअर बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
ये भी पढ़ें:- उपराजधानी दौरे पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, सरकारी स्कूलों का किया निरीक्षण
इस मामले को लेकर पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हथियार लेकर कहीं अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने तो नहीं जा रहे थे. शायद बीच रास्ते में उनकी गाड़ी खराब हो गई, जिसके कारण वह अपने मंसूबे में नाकाम रहे. इसी बीच अपराधियों ने धर्मेंद्र से अपनी कार को टोचन कर आगे ले जाने को कहा मना करने पर उस पर हमला कर दिया.