ETV Bharat / state

रांची रेलवे स्टेशन पर धूल फांक रही ATVM, यात्री खुद ही ले सकते हैं टिकट - ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन

रांची रेल मंडल में यात्रियों की सहूलियत के लिए किए जा रहे कई प्रयास अफसरों की उदासीनता और कुप्रबंधन से फेल हो रहे हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए लगाई गई ATVM जानकारी के अभाव में धूल फांक रही है और यात्रियों को पता ही नहीं ATVM का काम क्या है. इससे खिड़कियों पर टिकट के लिए कतरा लग रही है.

ATVM at Ranchi railway station gathering dust
रांची रेलवे स्टेशन पर धूल फांक रही ATVM
author img

By

Published : Dec 29, 2021, 1:22 PM IST

रांची: रांची रेल मंडल में यात्रियों की सहूलियत के लिए किए जा रहे कई प्रयास अफसरों की उदासीनता और कुप्रबंधन से फेल हो रहे हैं. हटिया, लोहरदगा, मुरी और रांची रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए लगाई गई एटीवीएम (ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन) इसका नमूना भर है. मशीन की जानकारी लोगों को न दिए जाने से यह मशीन रांची रेलवे स्टेशन पर धूल फांक रही है और रेलवे की धनराशि व्यर्थ हो रही है. साथ ही टिकट खिड़की पर भीड़ से यात्रियों को असुविधा भी हो रही है.

ये भी पढ़ें-बोकारो सदर अस्पताल का अजब हाल, कोरोना वार्ड के ही डॉक्टर चला रहे हैं आपातकालीन सेवा


दरअसल, रांची रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की काफी भीड़ रहती है. इससे सामान्य टिकट के लिए लंबी-लंबी कतार लगती है और कई बार टिकट लेते-लेते ही ट्रेन छूटने का समय हो जाता है. इस पर ट्रेन में सवार होने के लिए यात्री दौड़ने लगते हैं. इसके चलते रांची रेलवे स्टेशन पर पिछले महीनों में चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान 10 से अधिक लोग दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं. इससे निजात के लिए और टिकट खिड़की पर भीड़ कम करने के लिए रांची रेल मंडल ने 2 वर्ष पहले रांची रेलवे स्टेशन पर Automatic Ticket Vending Machine लगवा दी थी. इसके जरिये यात्री आसानी से बिना किसी की मदद के टिकट हासिल कर सकते थे.

देखें पूरी खबर

काफी समय तक लगाई गई थी ड्यूटी

कुछ दिन लोगों की मदद के लिए एटीवीएम संचालन के लिए रेलवे की ओर से यहां कर्मचारियों की नियुक्ति भी की गई थी. ताकि लोगों को उसके बारे में जानकारी दी जा सके. लेकिन जल्द ही उसे हटा दिया गया. अब लोगों को इन मशीनों का काम ही नहीं पता है, नतीजतन सभी यात्री टिकट खिड़की से टिकट खरीदने की कोशिश करते हैं और भीड़ के कारण उन्हें देरी भी होती है. इससे उनकी यात्रा में बाधा आने का खतरा तो बना ही रहता है, बड़ी राशि खर्च कर इंस्टॉल की गई मशीन का भी उपयोग नहीं हो पा रहा है.

ATVM at Ranchi railway station gathering dust
रांची रेलवे स्टेशन पर धूल फांक रही ATVM
ATVM at Ranchi railway station gathering dust
रांची रेलवे स्टेशन पर धूल फांक रही ATVM
ATVM at Ranchi railway station gathering dust
रांची रेलवे स्टेशन पर धूल फांक रही ATVM


यात्रियों को ATVM की जानकारी नहीं

ईटीवी भारत की टीम ने रांची रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से Automatic Ticket Vending Machine की जानकारी ली तो हैरान करने वाली बातें सामने आईं. यहां टिकट के लिए कतार में खड़े यात्रियों ने कहा कि ऐसी कोई मशीन है उन्हें जानकारी ही नहीं है.

रांची: रांची रेल मंडल में यात्रियों की सहूलियत के लिए किए जा रहे कई प्रयास अफसरों की उदासीनता और कुप्रबंधन से फेल हो रहे हैं. हटिया, लोहरदगा, मुरी और रांची रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए लगाई गई एटीवीएम (ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन) इसका नमूना भर है. मशीन की जानकारी लोगों को न दिए जाने से यह मशीन रांची रेलवे स्टेशन पर धूल फांक रही है और रेलवे की धनराशि व्यर्थ हो रही है. साथ ही टिकट खिड़की पर भीड़ से यात्रियों को असुविधा भी हो रही है.

ये भी पढ़ें-बोकारो सदर अस्पताल का अजब हाल, कोरोना वार्ड के ही डॉक्टर चला रहे हैं आपातकालीन सेवा


दरअसल, रांची रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की काफी भीड़ रहती है. इससे सामान्य टिकट के लिए लंबी-लंबी कतार लगती है और कई बार टिकट लेते-लेते ही ट्रेन छूटने का समय हो जाता है. इस पर ट्रेन में सवार होने के लिए यात्री दौड़ने लगते हैं. इसके चलते रांची रेलवे स्टेशन पर पिछले महीनों में चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान 10 से अधिक लोग दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं. इससे निजात के लिए और टिकट खिड़की पर भीड़ कम करने के लिए रांची रेल मंडल ने 2 वर्ष पहले रांची रेलवे स्टेशन पर Automatic Ticket Vending Machine लगवा दी थी. इसके जरिये यात्री आसानी से बिना किसी की मदद के टिकट हासिल कर सकते थे.

देखें पूरी खबर

काफी समय तक लगाई गई थी ड्यूटी

कुछ दिन लोगों की मदद के लिए एटीवीएम संचालन के लिए रेलवे की ओर से यहां कर्मचारियों की नियुक्ति भी की गई थी. ताकि लोगों को उसके बारे में जानकारी दी जा सके. लेकिन जल्द ही उसे हटा दिया गया. अब लोगों को इन मशीनों का काम ही नहीं पता है, नतीजतन सभी यात्री टिकट खिड़की से टिकट खरीदने की कोशिश करते हैं और भीड़ के कारण उन्हें देरी भी होती है. इससे उनकी यात्रा में बाधा आने का खतरा तो बना ही रहता है, बड़ी राशि खर्च कर इंस्टॉल की गई मशीन का भी उपयोग नहीं हो पा रहा है.

ATVM at Ranchi railway station gathering dust
रांची रेलवे स्टेशन पर धूल फांक रही ATVM
ATVM at Ranchi railway station gathering dust
रांची रेलवे स्टेशन पर धूल फांक रही ATVM
ATVM at Ranchi railway station gathering dust
रांची रेलवे स्टेशन पर धूल फांक रही ATVM


यात्रियों को ATVM की जानकारी नहीं

ईटीवी भारत की टीम ने रांची रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से Automatic Ticket Vending Machine की जानकारी ली तो हैरान करने वाली बातें सामने आईं. यहां टिकट के लिए कतार में खड़े यात्रियों ने कहा कि ऐसी कोई मशीन है उन्हें जानकारी ही नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.