ETV Bharat / state

रांची: महिला के साथ मारपीट व दुष्कर्म का प्रयास, 1 आरोपी गिरफ्तार - रांची में जमीन और फ्लैट मालिक के बीच मारपीट

रांची में जमीन और फ्लैट मालिक के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान फ्लैट मालिक की पत्नी के साथ भी मारपीट की. जिसके बाद महिला ने छाने जाकर प्राथमिकी दर्ज करवाई. जिसके बाद पुलिस से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Woman assaulted in Ranchi
रांची में महिला के साथ मारपीट
author img

By

Published : May 18, 2020, 8:18 AM IST

रांची: राजधानी में एक महिला के साथ बदसलूकी के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार अरगोड़ा थाना क्षेत्र के टवींस टॉवर में जमीन और फ्लैट मालिक आपस में भिड़ गए. साथ ही जमकर मारपीट हुई. जमीन मालिक रवि कुमार और अमित कुमार ने फ्लैट मालिक की पत्नी और उसके कर्मियों के घर में घुसकर मारा-पीट की. महिला के साथ दुष्कर्म का भी प्रयास किया.

मामले को गंभीरता से लेते हुए अरगोड़ा पुलिस ने रवि को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अमित फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है. मामले में महिला ने आरोपी रवि और अमित के मारपीट और दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है.

महिला का आरोप है कि टवींस टावर में वह किराए पर फ्लैट लेकर रहती हैं. उसी अपार्टमेंट में उनका एक अपना फ्लैट भी है, जिसमें इंटीरियर का काम चल रहा है. कुछ मजदूर काम में लगे हुए हैं. शौच के लिए मजदूर नीचे बने शौचालय जाया करते हैं. महिला ने बताया कि एक सप्ताह से जमीन मालिक कर्मियों के साथ गाली-गलौज कर रहा था.

ये भी पढ़ें- कोरोना ने राज्य के 2 नए जिले में पसारे अपने पांव, लोहरदगा और रामगढ़ में मिले कोरोना के 3 पॉजिटिव मरीज

जानकारी के अनुसार रविवार को मजदूर जब शौच के लिए निकले तो रवि और अमित ने उसे पकड़ लिया और मजदूरों के साथ मारपीट कर दी. जब इसकी जानकारी मिली फ्लैट मालिक की पत्नी नीचे उतरी. उस समय दोनों वहां से जा चुके थे, लेकिन कुछ देर बाद दोनों आरोपी उनके फ्लैट में आए और हंगामा शुरू कर दिया.

उनके साथ मारपीट करते गलत हरकत की कोशिश की. शोर मचाने के बाद अन्य लोग जमा हुए, जिसके बाद वह सीधे अरगोड़ा थाना पहुंची और दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

रांची: राजधानी में एक महिला के साथ बदसलूकी के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार अरगोड़ा थाना क्षेत्र के टवींस टॉवर में जमीन और फ्लैट मालिक आपस में भिड़ गए. साथ ही जमकर मारपीट हुई. जमीन मालिक रवि कुमार और अमित कुमार ने फ्लैट मालिक की पत्नी और उसके कर्मियों के घर में घुसकर मारा-पीट की. महिला के साथ दुष्कर्म का भी प्रयास किया.

मामले को गंभीरता से लेते हुए अरगोड़ा पुलिस ने रवि को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अमित फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है. मामले में महिला ने आरोपी रवि और अमित के मारपीट और दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है.

महिला का आरोप है कि टवींस टावर में वह किराए पर फ्लैट लेकर रहती हैं. उसी अपार्टमेंट में उनका एक अपना फ्लैट भी है, जिसमें इंटीरियर का काम चल रहा है. कुछ मजदूर काम में लगे हुए हैं. शौच के लिए मजदूर नीचे बने शौचालय जाया करते हैं. महिला ने बताया कि एक सप्ताह से जमीन मालिक कर्मियों के साथ गाली-गलौज कर रहा था.

ये भी पढ़ें- कोरोना ने राज्य के 2 नए जिले में पसारे अपने पांव, लोहरदगा और रामगढ़ में मिले कोरोना के 3 पॉजिटिव मरीज

जानकारी के अनुसार रविवार को मजदूर जब शौच के लिए निकले तो रवि और अमित ने उसे पकड़ लिया और मजदूरों के साथ मारपीट कर दी. जब इसकी जानकारी मिली फ्लैट मालिक की पत्नी नीचे उतरी. उस समय दोनों वहां से जा चुके थे, लेकिन कुछ देर बाद दोनों आरोपी उनके फ्लैट में आए और हंगामा शुरू कर दिया.

उनके साथ मारपीट करते गलत हरकत की कोशिश की. शोर मचाने के बाद अन्य लोग जमा हुए, जिसके बाद वह सीधे अरगोड़ा थाना पहुंची और दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.