रांची: जगन्नाथपुर थाने के पीछे स्थित एनआईए ऑफिस के पास चाकूबाजी हो गई. वीआईपी क्षेत्र सेक्टर-2 में एक स्कूटी से आए 3 लोगों ने एक साइकिल सवार से उसकी साइकिल छीनने की कोशिश की. उसके विरोध पर स्कूटी से आए एक व्यक्ति ने साइकिल सवार पर हमला कर दिया. चाकूबाजी में घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया.
ये भी पढ़ें- झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव और डिलीवरी ब्वाॅय के बीच हाथापाई, मामला पहुंचा थाने
जगन्नाथपुर थाना के पीछे स्थित एनआईए ऑफिस के पास स्थित वीआईपी क्षेत्र सेक्टर-2 में एक स्कूटी से आए 3 लोगों ने एक साइकिल सवार से उसकी साइकिल छीनने की कोशिश की. इस दौरान एक स्कूटी सवार ने चाकू से उस पर हमला कर दिया. इधर शोरगुल होने पर स्कूटी सवार तीनों व्यक्ति भाग निकले. बाद में स्थानीय लोग उसे डोरंडा अस्पताल ले गए और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल की है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.