ETV Bharat / state

Attack on Police: रांची में विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम से भिड़े स्थानीय, दो पुलिसकर्मी घायल

रांची में पुलिसवाले भी अब निशाना बन रहे हैं. रांची के जगन्नाथपुर इलाके में विवाद को सुलझाने गई पुलिस को ही लोगों ने पीट दिया. जिसमें पुलिसकर्मी घायल भी हो गए.

Attack on police in Ranchi
रांची में पुलिस पर हमला
author img

By

Published : Feb 1, 2023, 4:40 PM IST

रांचीः राजधानी के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मियों की स्थानीय लोगों से झड़प हो गई. जिसमें दो पुलिसकर्मी चोटिल हो गए. पुलिस को कचनार टोली में एक जमीन विवाद की सूचना मिली थी. मामले को शांत करवाने के लिए पुलिस वहां पहुंची. लेकिन स्थानीय लोग पुलिस से भिड़ गए. इस घटना में जगन्नाथपुर थाने के दो पुलिसकर्मियों को चोट आई है.

ये भी पढ़ेंः Ranchi Police Arrested Two Thieves: भारत-न्यूजीलैंड मैच के दौरान बंगाल का चोर गिरोह था एक्टिव, रांची पुलिस ने पुरुलिया से दबोचा

धमकी देने से जुड़ा है मामलाः मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात जगन्नाथपुर थाने में फोन कर एक व्यक्ति के द्वारा सूचना दी गई कि, उसे उसके पड़ोसियों के द्वारा लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है. पड़ोसी जमीन के एक मामले में गवाही देने से मना कर रहे हैं. मामले की सूचना पर जगन्नाथपुर थाने की पेट्रोलिंग पार्टी कचनार टोली पहुंची. इस दौरान पुलिस की टीम ने धमकी देने वाले लोगों से पूछताछ शुरू की तो उन घरों से महिलाएं बाहर निकल कर आ गईं और पुलिस के साथ ही अभद्र व्यवहार करने लगी. यहां तक कि कुछ लोगों ने पुलिस के साथ हाथापाई भी कर दी. इस घटना में एएसआई ललन कुमार और एसआई संजय कुमार को मामूली चोटें आई हैं. ललन कुमार के नाक में चोट लगी है, वहीं संजय कुमार के भी चेहरे में चोट आई है.

मामले की जानकारी पर पहुंचे थाना प्रभारीः पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की सूचना पर आनन-फानन में जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे. लेकिन उससे पहले ही पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट करने वाले लोग मौके से फरार हो गए.

एफआईआर दर्ज ,गिरफ्तारी का प्रयास तेजः वहीं दूसरी तरफ पुलिस के साथ हुए अभद्र व्यवहार और मारपीट की घटना को लेकर जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. सरकारी काम में बाधा डालने और पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने वाले लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है. जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि जल्द ही मामले में शामिल सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

रांचीः राजधानी के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मियों की स्थानीय लोगों से झड़प हो गई. जिसमें दो पुलिसकर्मी चोटिल हो गए. पुलिस को कचनार टोली में एक जमीन विवाद की सूचना मिली थी. मामले को शांत करवाने के लिए पुलिस वहां पहुंची. लेकिन स्थानीय लोग पुलिस से भिड़ गए. इस घटना में जगन्नाथपुर थाने के दो पुलिसकर्मियों को चोट आई है.

ये भी पढ़ेंः Ranchi Police Arrested Two Thieves: भारत-न्यूजीलैंड मैच के दौरान बंगाल का चोर गिरोह था एक्टिव, रांची पुलिस ने पुरुलिया से दबोचा

धमकी देने से जुड़ा है मामलाः मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात जगन्नाथपुर थाने में फोन कर एक व्यक्ति के द्वारा सूचना दी गई कि, उसे उसके पड़ोसियों के द्वारा लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है. पड़ोसी जमीन के एक मामले में गवाही देने से मना कर रहे हैं. मामले की सूचना पर जगन्नाथपुर थाने की पेट्रोलिंग पार्टी कचनार टोली पहुंची. इस दौरान पुलिस की टीम ने धमकी देने वाले लोगों से पूछताछ शुरू की तो उन घरों से महिलाएं बाहर निकल कर आ गईं और पुलिस के साथ ही अभद्र व्यवहार करने लगी. यहां तक कि कुछ लोगों ने पुलिस के साथ हाथापाई भी कर दी. इस घटना में एएसआई ललन कुमार और एसआई संजय कुमार को मामूली चोटें आई हैं. ललन कुमार के नाक में चोट लगी है, वहीं संजय कुमार के भी चेहरे में चोट आई है.

मामले की जानकारी पर पहुंचे थाना प्रभारीः पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की सूचना पर आनन-फानन में जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे. लेकिन उससे पहले ही पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट करने वाले लोग मौके से फरार हो गए.

एफआईआर दर्ज ,गिरफ्तारी का प्रयास तेजः वहीं दूसरी तरफ पुलिस के साथ हुए अभद्र व्यवहार और मारपीट की घटना को लेकर जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. सरकारी काम में बाधा डालने और पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने वाले लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है. जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि जल्द ही मामले में शामिल सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.