रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले पर हमला करने के आरोपी पार्षद रोशनी खलखो ने मंगलवार को न्यायिक दंडाधिकारी अभिषेक प्रशाद की अदालत में सरेंडर कर दिया है. इसके बाद उसे न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भेजा गया है. मुख्यमंत्री के काफिले पर हमला करने के मुख्य आरोपी भैरव सिंह और शशांक राज समेत कई आरोपी पिछले दिनों सरेंडर कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें-सीएम नहीं झारखंडियों पर हुआ है हमला, दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाई : बंधु तिर्की
73 लोगों के खिलाफ मामला है दर्ज
3 जनवरी को ओरमांझी में युवती की सिर कटी लाश बरामद हुई थी. इस घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने 4 जनवरी की शाम मुख्यमंत्री के काफिले को रोकने की कोशिश की थी और रास्ता क्लीयर कराने की कोशिश कर रहे पुलिसकर्मियों के साथ उनकी झड़प भी हुई थी. इस झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए थे, जिसके बाद मुख्यमंत्री को रूट बदलकर सीएम आवास जाना पड़ा. घटना के बाद रांची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 73 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. इस मामले में अब तक 2 दर्जन से अधिक लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि कई लोग अब तक पुलिस के गिरफ्त से दूर हैं.