रांचीः धनबाद-रांची इंटरसिटी ट्रेन से ढुल्लू महतो के खिलाफ शिकायत करने रांची आ रहे कतरास के बीजेपी कार्यकर्ता विनय सिंह पर जानलेवा हमला किया गया है. जानकारी के मुताबिक 5 अपराधियों ने उनपर जानलेवा हमला किया. विनय सिंह ढुल्लू के खिलाफ हाईकोर्ट में चल रहे एक मामले को लेकर अधिवक्ता से मिलने रांची आ रहे थे.
जानकारी के अनुसार विनय सिंह बाघमारा से भाजपा विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ एक मामले की शिकायत करने धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस पर सवार होकर रांची आ रहे थे. इसी दौरान बोकारो स्टेशन से गाड़ी खुलते ही उन पर 5 अपराधियों ने जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गए. सभी अपराधी राधागांव स्टेशन में गाड़ी स्लो होने पर उतर गए. विनय सिंह की मानें तो कुछ लोग उनका पीछा कतरास से ही कर रहे थे. हालांकि, इस पूरे मामले को लेकर रांची जीआरपीए में मामला दर्ज किया गया है. वहीं, विनय सिंह का इलाज रांची के रिम्स में चल रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें- झारखंड के मुसलमानों का हक दिलवाने के लिए जरूरी NRC: रघुवर दास
क्या है मामला
धनबाद के बाघमारा से बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो पर पार्टी की एक महिला नेत्री ने छेड़खानी करने का गंभीर आरोप 2018 के नवंबर महीने में लगाया था. इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर नेत्री ने कतरास थाने में आत्मदाह की कोशिश भी की थी. फिलहाल यह मामला हाईकोर्ट में चल रहा है. इसी सिलसिले में हाईकोर्ट के अधिवक्ता से मिलने कतरास से विनय सिंह धनबाद रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस से रांची आ रहे थे. उसी दौरान बोकारो स्टेशन के पास उन पर 5 अपराधियों ने हमला कर घायल कर दिया. रिम्स में इलाज के दौरान विनय सिंह ने भाजपा विधायक ढुल्लू महतो पर कई गंभीर आरोप लगाया है.