रांचीः हिंदपीढ़ी क्षेत्र में रहने वाले अगर यह सोच कर परेशान है कि पैसे कैसे निकाले, इसके लिए एटीएम तक कैसे जाएं, तो अब उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि जिला प्रशासन की ओर से इसकी भी व्यवस्था कर दी गई है. डीसी राय महिमापत रे के निर्देश के बाद एटीएम ऑन व्हील्स की व्यवस्था की गई है जो समय-समय पर हिंदपीढ़ी के अलग-अलग क्षेत्र में खड़ी रहती है और उससे लोग पैसे निकाल सकते हैं.
दरअसल हिंदपीढ़ी इलाका कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट जोन बना हुआ है. इसलिए पूरे इलाके को अनिश्चितकालीन के लिए सील किया गया है. ऐसे में वार्ड 21, 22 और 23 में रहने वाले लोगों को कैश पैसों की समस्या ना हो और एटीएम जाने में परेशानी ना हो. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से एटीएम ऑन व्हील्स की व्यवस्था की गई है. एटीएम ऑन व्हील्स यानी कि चलंत एटीएम हिंदपीढ़ी क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग समय पर पहुंचता है, जहां लोग आसानी से एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर पैसे निकाल सकते हैं. साथ ही जिला प्रशासन की ओर से पैसे निकालने के समय सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने की अपील की गई है. ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को कम किया जा सके