रांची: सीसीएल की ओर से राज्य सरकार के मेगा स्पोर्ट्स स्टेडियम कॉम्पलेक्स का देखभाल ठीक ढंग से नहीं किया जा रहा है. मेंटेनेंस के नाम पर सीसीएल द्वारा खानापूर्ति की जा रही है. सोमवार की रात हुई मानसून की पहली बारिश में होटवार के एथलेटिक्स स्टेडियम के मुख्य मैदान का बाउंड्रीवॉल चारों तरफ से जमींदोज हो गया है.
राजधानी रांची स्थित सभी स्टेडियम का मेंटेनेंस का काम सीसीएल को सौंपा गया है. इसी के तहत होटवार स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का देखरेख का जिम्मा भी सीसीएल को ही दिया गया है. साल 2015 में जेएसएसपीएस का गठन भी मुख्य स्टेडियम के ठीक सामने किया गया है जो कि सीसीएल के द्वारा ही संचालित किया जाता है. मुख्य स्टेडियम के मेंटेनेंस के नाम पर 10 लाख से ज्यादा की राशि खर्च करने की बात कही जा रही थी, लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है.मानसून की पहली बारिश में ही बाउंड्रीवॉल का गिर जाना कहीं ना कहीं सवाल जरूर खड़ा कर रहा है.
पढ़ें:इस मैदान से प्रधानमंत्री ने लोगों से की थी योग करने की अपील, अब हालत है बद से बदतर
इस मामले को लेकर जब सीसीएल के अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. बाउंड्रीवॉल के गिर जाने से एथलेटिक्स ट्रैक और उसके आसपास के क्षेत्र भी बर्बाद हो रहे हैं. मेंटेनेंस के नाम पर हर साल लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन इसका फायदा किसी को नहीं मिल रहा है उल्टा स्टेडियम बदहाली की स्थिति में धीरे-धीरे आ रहा है.