रांचीः जेपीएससी की ओर से 23 मार्च से झारखंड के विभिन्न विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 64 पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा. जेपीएससी की ओर से इसकी जानकारी दी गई है. दर्शनशास्त्र, उर्दू और संस्कृत विषय में राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति के लिए जेपीएससी 23 मार्च से साक्षात्कार का आयोजन करेगी. इसे लेकर सूचना जारी कर दी गई है. 64 पदों के लिए यह नियुक्तियां की जा रहीं हैं.
यह भी पढ़ेंः महिला, बाल विकास विभाग के 5324.81 करोड़ की अनुदान मांग स्वीकृत, कटौती प्रस्तवा अस्वीकृत
गौरतलब है कि विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी है. इसी के मद्देनजर यह नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गई है. दर्शन शास्त्र विषय में 24 पद हैं. उर्दू में 22 पद हैं, जबकि संस्कृत के लिए 18 पद रिक्त है.
दर्शनशास्त्र विषय के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 22 मार्च को है. वहीं साक्षात्कार सुबह 10:00 बजे से आयोग कार्यालय में 23 मार्च को आयोजित किया जाएगा .उर्दू विषय के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथि 23 मार्च को होगी और साक्षात्कार 24 मार्च को आयोजित किया जाएगा. संस्कृत विषय में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 24 मार्च को है , जबकि इंटरव्यू 25 मार्च को लिया जाएगा. सिलेक्टेड अभ्यर्थियों की सूची 19 मार्च से 20 मार्च तक जेपीएससी की वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी.