रांचीः राज्य में स्थायी नियुक्ति की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे सहायक पुलिस कर्मियों का आंदोलन दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. विभिन्न जिलों से पैदल चलकर सहायक पुलिसकर्मी अपनी मांगों को लेकर मोरहाबादी मैदान में जुटे हुए हैं, लेकिन सोमवार सुबह उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पर पहुंचे एसएसपी और डीएसपी ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोका.
इसे भी पढ़ें- धनबाद में देर रात फायरिंग, ढुल्लू महतो के करीबी के आवास के पास चली गोली
सहायक पुलिस कर्मियों ने किया हंगामा
राज्यभर के सहायक पुलिसकर्मी अपनी मांगों को लेकर मोरहाबादी मैदान में आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सोमवार को वह अपनी मांग को लेकर मोरहाबादी मैदान के सड़क पर उतर गए और हंगामा शुरू कर दिया. मामले की सूचना पर आनन-फानन में रांची एसएसपी सहित शहर के कई डीएसपी मौके पर पहुंचे और शिबू सोरेन आवास के पास बैरिकेडिंग लगाकर सहायक पुलिस कर्मियों को रोका. इसके बाद पुलिसकर्मी सड़क पर ही बैठ गए. रांची के एसएसपी और डीएसपी लेवल के अधिकारी उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे हैं.