रांची: झारखंड में स्थायी नियुक्ति की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे 2000 सहायक पुलिसकर्मियों आंदोलन दिन ब दिन गति पकड़ता जा रहा है. विभिन्न जिलों से पैदल चलकर रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान पहुंचे जुटे आंदोलनकारियों ने शनिवार को आंदोलन की आगे की रणनीति बनाई. उनका कहना है कि हम अपने वाजिब हक के लिए आरपार की लड़ाई लड़ेंगे. रांची के मोरहाबादी मैदान में जमा सहायक पुलिस वालों से ईटीवी संवाददाता प्रशांत कुमार ने बातचीत की और उनसे यह जानना चाहा कि आखिर उनके इस आंदोलन की मांगें क्या हैं.
इसे भी पढ़ें-गिरिडीह से रांची पैदल निकल गए थे सहायक पुलिस कर्मी, SP के समझाने के बाद लौटे वापस
भविष्य तय न किए जाने से नाराजगी
फिलहाल वर्तमान में सहायक पुलिस वालों का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो चुका है. अब उनका भविष्य आगे क्या होगा यह सरकार की तरफ से तय नहीं किया जा रहा है और अपनी इन्हीं मांगों को लेकर सहायक पुलिसकर्मी आंदोलन कर रहे हैं.