रांची: झारखंड विधानसभा का बजट सत्र के 6 महीने बाद मानसून सत्र होने जा रहा है और इन 6 महीने में कोरोना महामारी ने हर तरफ अपना पैर पसार लिया है. भाकपा माले विधायक विनोद सिंह ने कहा कि मानसून सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने बैठक बुलाई थी, जिसमें उपस्थित होकर अपने बातों को रखा है. उन्होंने कहा कि 6 महीने में पूरी देश-दुनिया समेत झारखंड के लिए परेशानियों का शबब रहा, जहां स्वास्थ्य के क्षेत्र में आपातकाल की स्थिति बनी हुई थी, रोजगार नहीं मिले को लेकर लोग आर्थिक तंगी के कगार पर पहुंचने लगे हैं, ऐसे में जब मॉनसून सत्र विधानसभा में हो रहा है तो लोगों में एक उम्मीद जगी है.
इसे भी पढे़ं:- दुमका में 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम, CM हेमंत सोरेन ने किया परिसंपत्तियों का वितरण
विधायक ने कहा कि आज की बैठक में ना ही संसदीय कार्य मंत्री उपस्थित थे और ना ही विपक्षी पार्टी बीजेपी की ओर से कोई विधायक मौजूद थे, हमलोगों की जो भी बातें थे उसे विधानसभा अध्यक्ष के सामने रखा गया, उम्मीद है कि मानसून सत्र में लोगों की परेशानियों के विषय में बातें होंगी.