रांची: झारखंड जेडीयू में बड़ा परिवर्तन किया गया है. झारखंड जेडीयू के नए प्रभारी के रूप में बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री (Building Construction Minister Of Bihar) अशोक चौधरी को नियुक्त किया गया है. जेडीयू के राष्ट्राध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने इस बाबत अधिसूचना जारी की है. इसके तहत जनता दल यूनाइटेड के झारखंड इकाई के नए प्रभारी बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी होंगे. वहीं झारखंड के पूर्व प्रभारी श्रवण कुमार को उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है.
ये भी पढे़ं-कांग्रेस विधायक ममता देवी को 5 साल की सजा, परिजन सहित हजारीबाग कोर्ट पहुंचे समर्थक
वर्ष 2015 में जदयू में शामिल हुए थे अशोकः बता दें कि अशोक चौधरी वर्ष 2015 में जनता दल यूनाइटेड में शामिल हुए थे और नीतीश कुमार के काफी करीबी माने जाते हैं. राजनीतिक इतिहास देखें तो अशोक चौधरी ने कांग्रेस को बिहार में दोबारा लाने का काम किया था. उनकी ही नेतृत्व में 2015 के चुनाव में कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन किया था, लेकिन पार्टी में अंतर्कलह की वजह से उन्होंने अपना राजनीतिक घर बदल लिया था और तबसे जनता दल यूनाइटेड में बतौर विधान पार्षद और मंत्री के रूप में काम कर रहे हैं. अशोक चौधरी के पिता महावीर चौधरी भी बड़े राजनेता रहे हैं. इस लिहाज से अशोक चौधरी का राजनीतिक इतिहास भी काफी पुराना है.
सांसद खीरू महतो ने पार्टी अध्यक्ष और नीतीश का जताया आभारः अशोक चौधरी को झारखंड का प्रभारी (New Incharge Of Jharkhand JDU) नियुक्त करने के बाद झारखंड की तरफ से पार्टी के सांसद खीरू महतो और संयोजक सरवन कुमार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह और नीतीश कुमार को आभार प्रकट किया है.
अशोक चौधरी कुशल संगठनकर्ताः वहीं झारखंड के पूर्व प्रभारी श्रवण कुमार ने कहा कि अशोक चौधरी कुशल संगठनकर्ता हैं. उन्हें संगठन चलाने का बेहतर अनुभव है. अशोक चौधरी के पार्टी में आने से यह उम्मीद जगी है कि नए साल में पार्टी नए तेवर के साथ लोगों के सामने आएगी.अब देखने वाली बात यह होगी कि बिहार में कांग्रेस जैसी बड़ी पार्टी को दोबारा खड़ा करने वाले अशोक चौधरी झारखंड में जेडीयू को कितना मजबूत कर पाते हैं.