रांचीः नवरात्रि के त्यौहार पर एक तरफ जहां साफ-सफाई को लेकर प्रशासन अपनी कड़ी नजर बनाए हुए है. वहीं, दूसरी तरफ जनप्रतिनिधि भी लोगों की समस्याओं को देखते हुए लगातार मदद के लिए तत्पर हैं. इसी के साथ गुरुवार को मेयर आशा लकड़ा और डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने बिरसा चौक स्थित बंधुनगर गली में निर्माणाधीन सड़क और नाले का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान सड़क और नाले की हालत देख मेयर आशा लकड़ा ने ठेकेदारों की लापरवाही पर जमकर फटकार लगाई. निरीक्षण के बाद मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि यह संवेदक और ठेकेदारों की घोर लापरवाही है, 7 महीने का काम संवेदक से 1 साल में भी नहीं हो पाया. इस वजह से महापौर ने अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर और नगर निगम के उच्च अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो ठेकेदार अभी भी काम कर रहे हैं, उन्हें ब्लैक लिस्टेड कर देना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों के आवागमन के लिए दूर्गा पूजा तक अगर ये ठेकेदार सड़क का निर्माण सही ढंक से नहीं कर पाए तो संवेदकों के साथ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-महिला के साथ काम दिलाने के नाम पर किया कुकर्म, पीड़िता ने थाने में दर्ज करवाई FIR
वहीं, उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि संवेदकों की लापरवाही के वजह से जनता का आक्रोश जनप्रतिनिधि को देखने को मिलता है. इसलिए हम लोगों ने जनता के आक्रोश को देखते हुए यह निर्णय लिया है कि अगर सड़क निर्माण का कांट्रेक्टर जल्द से जल्द बंधु नगर के लोगों की समस्या का निदान नहीं कर पाता है, तो ऐसे कॉन्ट्रेक्ट्र्रर को नगर निगम द्वारा ब्लैक लिस्टेड करने में कोई कोताही नहीं की जाएगी.