रांची: राजधानी रांची में तीन दिवसीय फिल्म महोत्सव का आयोजन किया गया है. इस अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दूसरे दिन 75 फिल्मों का प्रदर्शन किया गया. वहीं आजादी के अमृत महोत्सव का उद्घाटन राज्य सरकार के कला संस्कृति विभाग के मंत्री हफीजुल हसन ने किया. मौके पर सांसद संजय सेठ के अलावे कई गणमान्य लोग मौदूद रहे.
ये भी पढ़ें- मंत्री की मौजूदगी में गलत गाया गया राष्ट्रगान! कैमरा देखकर कन्नी काटने लगे हफीजुल, कहा- जो गाया उसी से पूछिए
आजादी के अमृत महोत्सव के साथ चौथे झारखंड अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दूसरे दिन भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस विशेष अवसर पर एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुति की गई. अमृत महोत्सव के उद्घाटन के मौके पर राज्य सरकार के मंत्री हफीजुल हसन शामिल हुए. साथ ही सांसद संजय सेठ और कई गणमान्य भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दूसरे दिन 75 फिल्मों का प्रदर्शन हुआ. जिनमें 35 फिल्में भारतीय है. वहीं इनमें 22 फिल्में झारखंड के शामिल हैं. 24 देशों से आए 40 फिल्मों में अमेरिका से 14, ऑस्ट्रेलिया से तीन, ताइवान से दो, स्विट्जरलैंड से तीन, इटली से दो, जर्मनी से 13, ब्राजील से एक, अर्जेंटीना से एक समेत विभिन्न देशों के फिल्मों का प्रदर्शन किया गया.
ये भी पढ़ें- 4th झारखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत, पहले दिन 30 फिल्मों की स्क्रीनिंग
फिल्म सिटी निर्माण को लेकर आश्वासन
ऑड्रे हाउस में आयोजित इस विशेष अवसर पर विभागीय मंत्री ने फिल्म सिटी निर्माण को लेकर उचित कदम उठाने की बात कही है. वहीं पद्मश्री मधु मंसूरी ने जमीन मुहैया कराने का वादा किया है. गौरतलब है कि कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शामिल हुए प्रोड्यूसर स्वामी कुमारन स्वामी ने फिल्म सिटी बनाने की मांग रखी थी. उन्होंने कहा कि फिल्म सिटी निर्माण में जो भी खर्च आएंगे वह खुद वहन करेंगे. बशर्ते राज्य सरकार उन्हें कुछ जमीन झारखंड की राजधानी रांची में दे दे. इसी बात पर मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द झारखंड में उन्हें जमीन मिलेगी और यहां फिल्म सिटी का निर्माण भी होगा.