रांचीः छठ महापर्व 2022 की रात पुलिस ने बेड़ो पेट्रोल पंप की लूट की योजना बना रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है (Planning Petrol Pump Robbery In Bedo), जबकि उसके साथी भागने में सफल रहे. पकड़े गए अपराधी का नाम सूरज उरांव बताया जा रहा है. अपराधी के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है.
ये भी पढ़ें-ट्रैक्टर और बाइक की जबरदस्त टक्कर, एक बाइक सवार की मौत, दो गंभीर
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी पेट्रोल पंप के पास इकट्ठा हो रहे हैं. सूचना देने वाले ने पुलिस को बताया कि हो सकता है कि अपराधी पेट्रोल पंप को लूट का निशाना बना सकते हैं. सूचना पर तुरंत बेड़ों पुलिस पहुंची और एक अपराधी को दबोच लिया. ग्रामीण एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान अपराधी ने स्वीकार किया है कि पेट्रोल पंप और राहगीर के साथ लूट पाट की योजना थी. पुलिस अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. उन्होंने कहा कि अपराधियों पर पुलिस की कड़ी नजर है. किसी हाल में भी बख्शा नहीं जाएगा.