ETV Bharat / state

रांचीः अपराधी कालू लामा पुलिस के चंगुल से फरार, कोरेना जांच के लिए लाया गया था - गिरफ्तार अपराधी कालू लामा फरार

रांची में पिछले दिनों एक नेपाली को शख्स को छुपाने के मामले में पुलिस ने 5 लड़कों को कोरोना संदिग्ध समझकर उन सभी को गिरफ्तार कर टेस्ट कराने लाया गया. हालांकि सभा की रिपोर्ट नेगेटिव आई. उसमें एक किसी तरह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. बाद में पता चला कि गिरफ्तार शख्स अपराधी कालू लामा था.

criminal Kalu Lama
कालू लामा फरार
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 7:51 AM IST

Updated : Apr 19, 2020, 1:08 PM IST

रांचीः राजधानी रांची के बरियातू इलाके का कुख्यात अपराधी कालू लामा पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है. इस बीच काेरोना के चक्कर में पुलिस के चंगुल में आने के बाद चकमा देकर फरार हो गया. कालू लामा बीते गुरुवार की दोपहर पकड़ा गया था, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
बताया जा रहा कि कालू रातू इलाके के नावासोसो गांव के एक घर में छुपकर रह रहा था. उसके साथ कोई नेपाली लड़का भी था. इस वजह से स्थानीय लोगों ने रातू थाने की पुलिस काे सूचना दी.

लोगों ने पुलिस को बताया था कि कुछ नेपाली कोरोना संदिग्ध वहां छिपे हैं. इस सूचना पर पुलिस ने चार से पांच युवकों को उठाकर उनका मेडिकल टेस्ट कराया था. मेडिकल टेस्ट के दौरान कालू लामा ने अपनी पहचान छुपा ली थी. उसने अपना गलत नाम बताया था. कालू लामा सहित अन्य को हिरासत में लेकर इलाज के लिए ले जाने वाले सब इंस्पेटर को इसकी जानकारी भी नहीं थी.

इस वजह से उन्हें प्रारंभिक इलाज के बाद ले जाकर उसी घर में छोड़ दिया था. दूसरे दिन यह जानकारी फैली कि कोरोना पॉजिटिव का टेस्ट कराए जाने वालों में एक कुख्यात अपराधी कालू लामा भी था.

ये भी पढ़ें- रांचीः कोरोना वायरस का सैंपल लेने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम का आजाद बस्ती में हुआ स्वागत, लोगों ने दिए अपने सैंपल


जमीन कारोबारियों पर हमला करने के आरोप
अपराधी कालू को पैसा न मिलने पर कई बार उसके तरफ से जमीन कारोबारियों को डराने के लिए हवाई फायरिंग कर चुका है. कालू हमेशा अपने गुर्गों संग हथियार के साथ घूमता रहता है. बीते 17 मार्च को मोहराबादी इलाके में रहने वाले कारोबारी सुरेश को कॉल कर 15 लाख की रंगदारी मांगी थी. इससे पहले जमीन कारोबारी कुंदन से कॉल पर रंगदारी के लिए धमकी दी थी. एक मिठाई दुकान के संचालक पर भी हवाई फायरिंग की थी. 15 फरवरी को गोंदा थाना क्षेत्र में फायरिंग की थी.

एक नवंबर को जेल से बाहर आया था
अपराधी कालू लामा बरियातू थाना से हत्या मामले में जेल गया था. एक नवंबर को कालू जेल से बाहर निकला था. इससे पूर्व कालू ने वर्ष 2019 में अपने घर के सामने किट्टी नामक युवक की पत्थर से कुचलकर कर हत्या कर दी थी. इसके बाद पुलिस ने कालू को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जेल से छूटने के बाद लगातार रंगदारी के लिए धमकी दे रहा है.

रांचीः राजधानी रांची के बरियातू इलाके का कुख्यात अपराधी कालू लामा पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है. इस बीच काेरोना के चक्कर में पुलिस के चंगुल में आने के बाद चकमा देकर फरार हो गया. कालू लामा बीते गुरुवार की दोपहर पकड़ा गया था, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
बताया जा रहा कि कालू रातू इलाके के नावासोसो गांव के एक घर में छुपकर रह रहा था. उसके साथ कोई नेपाली लड़का भी था. इस वजह से स्थानीय लोगों ने रातू थाने की पुलिस काे सूचना दी.

लोगों ने पुलिस को बताया था कि कुछ नेपाली कोरोना संदिग्ध वहां छिपे हैं. इस सूचना पर पुलिस ने चार से पांच युवकों को उठाकर उनका मेडिकल टेस्ट कराया था. मेडिकल टेस्ट के दौरान कालू लामा ने अपनी पहचान छुपा ली थी. उसने अपना गलत नाम बताया था. कालू लामा सहित अन्य को हिरासत में लेकर इलाज के लिए ले जाने वाले सब इंस्पेटर को इसकी जानकारी भी नहीं थी.

इस वजह से उन्हें प्रारंभिक इलाज के बाद ले जाकर उसी घर में छोड़ दिया था. दूसरे दिन यह जानकारी फैली कि कोरोना पॉजिटिव का टेस्ट कराए जाने वालों में एक कुख्यात अपराधी कालू लामा भी था.

ये भी पढ़ें- रांचीः कोरोना वायरस का सैंपल लेने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम का आजाद बस्ती में हुआ स्वागत, लोगों ने दिए अपने सैंपल


जमीन कारोबारियों पर हमला करने के आरोप
अपराधी कालू को पैसा न मिलने पर कई बार उसके तरफ से जमीन कारोबारियों को डराने के लिए हवाई फायरिंग कर चुका है. कालू हमेशा अपने गुर्गों संग हथियार के साथ घूमता रहता है. बीते 17 मार्च को मोहराबादी इलाके में रहने वाले कारोबारी सुरेश को कॉल कर 15 लाख की रंगदारी मांगी थी. इससे पहले जमीन कारोबारी कुंदन से कॉल पर रंगदारी के लिए धमकी दी थी. एक मिठाई दुकान के संचालक पर भी हवाई फायरिंग की थी. 15 फरवरी को गोंदा थाना क्षेत्र में फायरिंग की थी.

एक नवंबर को जेल से बाहर आया था
अपराधी कालू लामा बरियातू थाना से हत्या मामले में जेल गया था. एक नवंबर को कालू जेल से बाहर निकला था. इससे पूर्व कालू ने वर्ष 2019 में अपने घर के सामने किट्टी नामक युवक की पत्थर से कुचलकर कर हत्या कर दी थी. इसके बाद पुलिस ने कालू को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जेल से छूटने के बाद लगातार रंगदारी के लिए धमकी दे रहा है.

Last Updated : Apr 19, 2020, 1:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.