रांचीः रिम्स के ट्रामा सेंटर में कोरोना पीड़ित मरीजों को बेड दिलाने के नाम पर दलाली करने वालों में एक दलाल कोरोना संक्रमित निकला है, जिसका नाम रियाज आलम है. रियाज को जेल भेजने के बदले खेलगांव कैंपस स्थित कैंप जेल में रखा गया है. वहीं, गिरफ्तार टुकटुक कुमार साहु और पवन कुमार सिंह को गुरुवार को जेल भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ेंःशिकंजे में 3 दलालः RIMS में बेड दिलाने के नाम पर पैसे मांगने का वायरल ऑडियो पर कार्रवाई
मंगलवार को हुआ था गिरफ्तार
रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में बेड दिलाने के नाम पर मरीज के परिजनों से 30 से 50 हजार रुपये की अवैध वसूली करता था. इसको लेकर बरियातू थाने की पुलिस ने मंगलवार को तीनों दलाल को गिरफ्तार किया था. पुलिस का मानना है कि तीनों रिम्स प्रबंधन से जुड़े लोगों के साथ सांठगांठ कर दलाली का खेल कर रहा था. गिरफ्तार दलालों से पूछताछ की गई हैं, जिसमें कुछ अहम सुराग मिले है.
ऑडियो वायरल होने के बाद सीएम के आदेश पर हुई थी जांच
रिम्स के ट्रामा सेंट्रर में बेड दिलाने के नाम पर मोटी रकम की वसूली का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. ऑडियो वायरल होने के बाद सीएम के आदेश पर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार और थानेदार सपन महथा के नेतृत्व में टीम की गई. इस टीम ने ऑडियो की जांच की, जिसमें ऑडियो सही पाया गया. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और तीन दलाल को गिरफ्तार किया.
पैसे आपस में बराबर बांट लेते थे आरोपी
पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार रियाज ने बताया कि रिम्स के कर्मी पवन के साथ मिलकर मरीज को बेड उपलब्ध कराते थे और परिजन से मोटी रकम वसूलते थे. वहीं, टुकटुक कुमार मरीज के परिजन को सेट करता था. मरीज के परिजन से मिली राशि तीनों आपस में बांट लेता था. पुलिस ने रियाज के निशानदेही पर टुकटुक और पवन को गिरफ्तार किया गया.