रांचीः राजधानी के मोरहाबादी मैदान में बुधवार से सेना बहाली रैली की शुरुआत हो गई है, जो 30 मार्च तक जारी रहेगी. बहाली के पहले दिन सैकड़ों अभ्यर्थियों ने दौड़ में हिस्सा लिया. दौड़ में चयनित अभ्यर्थियों की फिजिकल और मेडिकल जांच की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
यह भी पढ़ेंःरांची सदर अस्पताल के छत से गिरा लिफ्टमैन, मौके पर मौत, परिजनों ने बताया साजिश
मोरहाबादी मैदान में 30 मार्च तक लगातार सेना बहाली रैली की प्रक्रिया चलती रहेगी. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से मूलभूत सिविधाओं की व्यवस्था की गई है, ताकि किसी अभ्यर्थी को परेशानी नहीं हो. कोविड से बचाव को लेकर जारी गाइडलाइन का भी पालन किया जा रहा है, ताकि संक्रमण का खतरा नहीं रहे.
सेना बहाली रैली की शुरुआत से पहले जिला प्रशासन की टीम ने मैदान का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई निर्देश दिए, ताकि रैली में आने वाले युवाओं की एंट्री में परेशानी नहीं हो. इसके साथ ही ठहरने, रिफ्रेशमेंट, शौचालय की बेहतर व्यवस्था मुहैया कराई जा सके. मोरहाबादी के एक मैदान में सर्टिफिकेट की जांच, तो दूसरे में दौड़, फिजिकल और मेडिकल जांच की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. इसके साथ ही मैदान में बैरिकेडिंग भी की गई है, ताकि किसी अभ्यर्थी को परेशानी झेलनी नहीं पड़े.