रांची: झारखंड के अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज झानू हांसदा के पति निमाई किरण हांसदा का निधन बुधवार को टीएमएच में ब्रेन हैमरेज के कारण हो गया. अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज झानू हांसदा की सफलता में उनके पति का काफी हाथ रहा है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने उनके आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट किया है. निमाई किरण हादसा अपनी पत्नी झानू हांसदा के साथ कदमा में ही रहते थे. उन्हें मार्च में ही उन्हें टीएमएच में एडमिट कराया गया था.
हालत गंभीर होने के बाद उन्हें कोलकाता रेफर किया गया था. वहां ठीक होकर वह शहर लौट आए थे. बुधवार को अचानक तबियत बिगड़ने से आदित्यपुर मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने सुबह अंतिम सांस ली. मूल रूप से मतलाडीह के रहने वाले निमाई एक निजी कंपनी में कार्य करते थे. उनकी पत्नी जानू हरदा के सफलता में निमाइका काफी हाथ था. खेल जगत में शोक की लहर है. झारखंड पुलिस में सेवा दे रही झानू हांसदा फिलहाल टाटानगर रेल पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थापित हैं.
ये भी पढ़ें: रांची के लिए निकले तेजस्वी यादव, जन्मदिन पर लालू यादव से करेंगे मुलाकात
निधन पर गहरा शोक
केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने ट्वीट कर झानू हांसदा के पति के निधन पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि झानू हांसदा के पति के आकस्मिक निधन का दुःखद समाचार मिला. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.
2007 में जीता था कांस्य और रजत पदक
बता दें कि 2006 में जमशेदपुर में हुई राष्ट्रीय रैंकिंग तीरंदाजी में झानू ने 1405 अंक हासिल कर नया विश्व कीर्तिमान बनाया था. 2007 में चीन के बीजिंग शहर में आयोजित एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप में झानू ने कंपाउंड तीरंदाजी की टीम स्पर्धा में कांस्य और व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत पदक जीता था.