नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी ने शनिवार को NDA के सभी सांसदों को संबोधित किया, साथ ही NDA का एक डेलिगेशन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और खूंटी से बीजेपी सांसद अर्जुन मुंडा भी संसद के सेंट्रल हॉल में मौजूद थे. उन्होंने कहा कि पूरे देश में नरेंद्र मोदी जी को जबदरस्त जनसमर्थन मिला है, जिसके कारण NDA 350 से ज्यादा सीटें जीती है.
उन्होंने कहा कि इस जीत के लिए खूंटी की जनता को धन्यवाद देता हूं और पूरे तन-मन से खूंटी के विकास के लिए काम करूंगा. उन्होंने कहा कि झारखंड में भी लोकसभा चुनाव में NDA ने अच्छा प्रदर्शन किया है. इस चुनाव में12 सीटों पर NDA ने जीत दर्ज की जिसमें से 11 सीट बीजेपी की है.
जब उनसे पूछा गया कि क्या आप केंद्र सरकार में मंत्री बनेंगे तो इसपर उन्होंने कहा कि इसपर फैसला नरेंद्र मोदी जी को लेना है कि कौन मंत्री बनेगा. संगठन को भी इसपर निर्णय लेना है कि कौन मंत्री बनेगा. मैं इसपर अभी कुछ नहीं कह सकता.