रांची: कोरोना संकट के बीच आज दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा अपने घर में योगाभ्यास किया और लोगों को योग करने के फायदे भी बताए. कोरोना काल के बीच रविवार को पूरा विश्व अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है. आमतौर पर भारत में योग दिवस सामूहिक रूप से मनाया जाता है, लेकिन कोरोना संकट की वजह से इस बार सभी अपने-अपने घरों में ही योग दिवस मना रहे हैं. इस मौके पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा अपने घर पर ही योग की और लोगों को योग करने की फायदें भी बताएं.
ये भी पढ़ें- झारखंड में सूर्य ग्रहण का नहीं कर सकेंगे दीदार, अगले 3 दिनों तक आसमान में छाए रहेंगे बादल
अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर उन्होंने एक ट्वीट कर लोगों को बताया कि योग शरीर को रोगमुक्त ही नहीं करता है, बल्कि मानसिक और बौद्धिक स्तर पर सशक्त और ओजस्वी भी बनाता है. नियमित योग करने से शरीर को ऊर्जा, ताकत और सौंदर्यता मिलती है. इसको लेकर उन्होंने कहा कि सभी लोगों को नियमित योग करना चाहिए. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा की वे भी प्रतिदिन योगाभ्यास करते हैं. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर अर्जुन मुंडा ने सभी देशवासियों को शुभकामनाएं भी दी.