रांची: मांडर उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने लापुंग और बेड़ो प्रखंड के कई गांव में जनसंपर्क अभियान किया. इस दौरान बीजेपी की प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर भी साथ रहीं. इसके अलावा बीजेपी एसटी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और दुमका के सांसद सुनील सोरेन भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: मांडर विधानसभा उपचुनाव: बाबूलाल मरांडी पर बंधु तिर्की का सियासी हमला, कहा- 26 जून को पता चलेगा राजनीतिक हैसियत
प्रचार के दौरान अर्जुन मुंडा ने कहा की बंधु तिर्की ने क्षेत्र के लोगों का अपमान किया है. लोगों ने उन्हें विकास के काम करने के लिए अपना विधायक चुना था लेकिन उन्होंने ऐसा भ्रष्टाचार किया कि उन्हें न्यायालय से सजा मिली. इसलिए इस बार मांडर में गंगोत्री कुजूर को लोग अपना वोट दें ताकि मांडर का किसान फिर से अपनी खोई प्रतिष्ठा को बचा सके. उन्होंने कहा कि जनसंपर्क करने के दौरान ऐसा लग रहा है कि इस बार जीत का अंतर काफी बड़ा होगा और गंगोत्री कुजूर 2014 से कहीं अधिक मतों से विजई होंगी.
पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरना धर्म कोड की मांग करने वाले लोगों को यह बताना चाहिए कि देश में 7 साल से अधिक किसकी सरकार थी और क्या देश के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले सारे आदिवासी अपने आप को सरना मानते हैं. 200 से भी अधिक जनजाति समुदाय भारत में रहते हैं उन सभी को एक धर्म में कैसे लाया जा सकता है. अर्जुन मुंडा ने बंधु तिर्की पर निशाना साधते हुए कहा कि वे जनता के सामने घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं कि उनको जनता की अदालत से न्याय चाहिए. उन्हें बताना चाहिए कि कोर्ट में उन्होंने तमाम सबूत पेश किए लेकिन खुद को निर्दोष साबित नहीं कर पाए. उसके बाद उनको सजा मिली है तो अब वह किस मुंह से जनता का वोट मांगने आए हैं. उन्होंने अपने कर्मों से मांडर के लोगों का सिर झुका दिया है.