ETV Bharat / state

झारखंड सहकारिता बैंक के पूर्व सीईओ के खिलाफ CID लेगी अभियोजन स्वीकृति - रांची न्यूज

झारखंड सहकारिता बैंक के पूर्व सीईओ सुशील कुमार के खिलाफ सीआईडी नए सिरे से अभियोजन स्वीकृति का प्रस्ताव भेजेगी, ताकि कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जा सके. गुरुवार को एडीजी की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया है.

Approval will be taken from government regarding action against former CEO of Jharkhand Co-operative Bank
झारखंड सहकारिता बैंक के पूर्व सीईओ के खिलाफ CID लेगी अभियोजन स्वीकृति
author img

By

Published : Sep 9, 2021, 9:55 PM IST

रांचीः झारखंड राज्य सहकारिता बैंक के पूर्व सीईओ सुशील कुमार के खिलाफ सीआईडी नए सिरे से अभियोजन स्वीकृति का प्रस्ताव भेजेगी. इस मामले के अप्राथमिक अभियुक्त सुशील कुमार के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो हुई है. इसी वजह से सरकार के स्तर से अभियोजन स्वीकृति नहीं मिली थी.

यह भी पढ़ेंःसहकारिता बैंक में 38 करोड़ घोटाला मामला, खर्चों की ऑडिट कर रही एसीबी की टीम



एडीजी ने की समीक्षा

गुरुवार को सीआईडी एडीजी प्रशांत कुमार सिंह ने सरायकेला में सहकारिता बैंक के खाते से तकरीबन 38 करोड़ के लोन घोटाले में दर्ज मामले की समीक्षा की. इस मामले में हाल ही में कोर्ट ने दोषियों को पांच से दस साल की सजा सुनाई है. लेकिन केस के अप्राथमिक अभियुक्त सुशील कुमार के खिलाफ अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. सीआईडी ने पहले भी सुशील कुमार के खिलाफ चार्जशीट दायर करने के लिए अभियोजन स्वीकृति की मांग राज्य सरकार के सहकारिता विभाग से की थी. लेकिन, सरकार के स्तर पर मामला लंबित रहा. अब दूसरी बार सीआईडी अभियोजन स्वीकृति के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजेगी.

क्या है मामला

सरायकेला में व्यवसायी संजय कुमार डालमिया ने फर्जी कागजातों के आधार पर लोन ली थी. मामले की जांच के बाद सीआईडी ने सरायकेला सहकारिता बैंक के ब्रांच मैनेजर सुनील कुमार सत्पथी सहित अन्य को आरोपी बनाते हुए जेल भेज दिया था. इस मामले में पूर्व सीईओ सुशील कुमार की भी संलिप्तता मिली थी. सीआईडी की जांच में यह तथ्य सामने आया था कि सुशील कुमार ने रांची स्थित मेन ब्रांच में अपने कंप्यूटर से छेड़छाड़ कर लोन अप्रूव किया था. जबकि सुशील कुमार को लोन राशि पास करने का अधिकार नहीं था.

आरोपियों को मिली है सजा

सहकारिता बैंक में लोन घोटाले में पूर्व बैंक मैनेजर सुनील कुमार सत्पथी और बैंक कर्मी मनसा राम महतो को पांच साल की सजा मिल चुकी है. वहीं, बैंक में अनियमितता के मामले में सरायकेला के व्यवसायी विजय कुमार सिंह को दस साल की सजा मिली है. हालांकि, बैंक के पूर्व सीईओ सुशील कुमार के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति नहीं मिलने के कारण कार्रवाई लंबित है. अभियोजन स्वीकृति मिलने के बाद सुशील कुमार के खिलाफ चार्जशीट दायर की जाएगी.

रांचीः झारखंड राज्य सहकारिता बैंक के पूर्व सीईओ सुशील कुमार के खिलाफ सीआईडी नए सिरे से अभियोजन स्वीकृति का प्रस्ताव भेजेगी. इस मामले के अप्राथमिक अभियुक्त सुशील कुमार के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो हुई है. इसी वजह से सरकार के स्तर से अभियोजन स्वीकृति नहीं मिली थी.

यह भी पढ़ेंःसहकारिता बैंक में 38 करोड़ घोटाला मामला, खर्चों की ऑडिट कर रही एसीबी की टीम



एडीजी ने की समीक्षा

गुरुवार को सीआईडी एडीजी प्रशांत कुमार सिंह ने सरायकेला में सहकारिता बैंक के खाते से तकरीबन 38 करोड़ के लोन घोटाले में दर्ज मामले की समीक्षा की. इस मामले में हाल ही में कोर्ट ने दोषियों को पांच से दस साल की सजा सुनाई है. लेकिन केस के अप्राथमिक अभियुक्त सुशील कुमार के खिलाफ अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. सीआईडी ने पहले भी सुशील कुमार के खिलाफ चार्जशीट दायर करने के लिए अभियोजन स्वीकृति की मांग राज्य सरकार के सहकारिता विभाग से की थी. लेकिन, सरकार के स्तर पर मामला लंबित रहा. अब दूसरी बार सीआईडी अभियोजन स्वीकृति के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजेगी.

क्या है मामला

सरायकेला में व्यवसायी संजय कुमार डालमिया ने फर्जी कागजातों के आधार पर लोन ली थी. मामले की जांच के बाद सीआईडी ने सरायकेला सहकारिता बैंक के ब्रांच मैनेजर सुनील कुमार सत्पथी सहित अन्य को आरोपी बनाते हुए जेल भेज दिया था. इस मामले में पूर्व सीईओ सुशील कुमार की भी संलिप्तता मिली थी. सीआईडी की जांच में यह तथ्य सामने आया था कि सुशील कुमार ने रांची स्थित मेन ब्रांच में अपने कंप्यूटर से छेड़छाड़ कर लोन अप्रूव किया था. जबकि सुशील कुमार को लोन राशि पास करने का अधिकार नहीं था.

आरोपियों को मिली है सजा

सहकारिता बैंक में लोन घोटाले में पूर्व बैंक मैनेजर सुनील कुमार सत्पथी और बैंक कर्मी मनसा राम महतो को पांच साल की सजा मिल चुकी है. वहीं, बैंक में अनियमितता के मामले में सरायकेला के व्यवसायी विजय कुमार सिंह को दस साल की सजा मिली है. हालांकि, बैंक के पूर्व सीईओ सुशील कुमार के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति नहीं मिलने के कारण कार्रवाई लंबित है. अभियोजन स्वीकृति मिलने के बाद सुशील कुमार के खिलाफ चार्जशीट दायर की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.