ETV Bharat / state

86 अभ्यर्थियों का सिविल जज जूनियर डिविजन में चयन, 2018 में दी जेपीएससी परीक्षा - 86 अभ्यर्थियों का सिविल जज जूनियर डिविजन में चयन

साल 2018 में जेपीएससी की ओर से आयोजित परीक्षा के परिणाम के आधार पर 86 अभ्यर्थियों का झारखंड न्यायिक सेवा में सिविल जज जूनियर डिविजन में प्रशिक्षु के रूप में चयन किया गया है. साल 2018 में झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से झारखंड न्यायिक सेवा के लिए सिविल जज जूनियर डिविजन के पदों पर परीक्षा आयोजित की गई थी.

appointment-of-86-candidates-to-civil-judge-junior-division-in-ranchi
जेपीएससी का रिजल्ट जारी
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 9:59 PM IST

रांची: जेपीएससी की ओर से दिसंबर 2018 में आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा परिणाम के आधार पर 86 अभ्यर्थियों को झारखंड न्यायिक सेवा नियमावली 2004 के नियम के तहत झारखंड न्यायिक सेवा में सिविल जज जूनियर डिविजन में प्रशिक्षु के रूप में नियुक्त किया गया है. सिविल जज जूनियर डिविजन प्रशिक्षु के रूप में 86 नव चयनित जज सेवा देंगे.

साल 2018 में झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से झारखंड न्यायिक सेवा के लिए सिविल जज जूनियर डिविजन के पदों पर परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा का परिणाम आ गया है, जिसके आधार पर 86 अभ्यर्थियों को झारखंड न्यायिक सेवा में योगदान देने के लिए चयन किया गया है.

फिलहाल सिविल जज जूनियर डिविजन प्रशिक्षु के रूप में 86 नव चयनित जज सेवा देंगे. जेपीएससी की ओर से जारी सूची के आधार पर अनुशंसित अभ्यर्थियों के नाम और पिता के नाम के साथ कैटेगरी एड्रेस के अलावा इस सूची में अभ्यर्थियों के संबंध में जानकारी भी उपलब्ध करवाई गई है. नवनियुक्त न्यायिक पदाधिकारियों की परीक्षा समान अवधि का विस्तार और संपुष्टि झारखंड न्यायिक सेवा नियमावली 2004 के नियम 21 और 22 के अनुसार झारखंड उच्च न्यायालय के अनुशंसा के आधार पर होगा.

इसे भी पढे़ं:- झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा-आर्थिक बीमारी से ग्रसित है जनता


अभ्यर्थियों को निर्देश दिया गया है कि अधिसूचना निर्गत होने की तिथि से 1 महीने के अंदर झारखंड सेवा संहिता के नियम 52 के तहत चिकित्सा प्रमाण पत्र और दहेज नहीं लेने देने के संबंध में घोषणापत्र के साथ अपना योगदान झारखंड उच्च न्यायालय में देंगे.

appointment-of-86-candidates-to-civil-judge-junior-division-in-ranchi
जारी सूची
appointment-of-86-candidates-to-civil-judge-junior-division-in-ranchi
जारी सूची
appointment-of-86-candidates-to-civil-judge-junior-division-in-ranchi
जारी सूची
appointment-of-86-candidates-to-civil-judge-junior-division-in-ranchi
जारी सूची
appointment-of-86-candidates-to-civil-judge-junior-division-in-ranchi
जारी सूची

रांची: जेपीएससी की ओर से दिसंबर 2018 में आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा परिणाम के आधार पर 86 अभ्यर्थियों को झारखंड न्यायिक सेवा नियमावली 2004 के नियम के तहत झारखंड न्यायिक सेवा में सिविल जज जूनियर डिविजन में प्रशिक्षु के रूप में नियुक्त किया गया है. सिविल जज जूनियर डिविजन प्रशिक्षु के रूप में 86 नव चयनित जज सेवा देंगे.

साल 2018 में झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से झारखंड न्यायिक सेवा के लिए सिविल जज जूनियर डिविजन के पदों पर परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा का परिणाम आ गया है, जिसके आधार पर 86 अभ्यर्थियों को झारखंड न्यायिक सेवा में योगदान देने के लिए चयन किया गया है.

फिलहाल सिविल जज जूनियर डिविजन प्रशिक्षु के रूप में 86 नव चयनित जज सेवा देंगे. जेपीएससी की ओर से जारी सूची के आधार पर अनुशंसित अभ्यर्थियों के नाम और पिता के नाम के साथ कैटेगरी एड्रेस के अलावा इस सूची में अभ्यर्थियों के संबंध में जानकारी भी उपलब्ध करवाई गई है. नवनियुक्त न्यायिक पदाधिकारियों की परीक्षा समान अवधि का विस्तार और संपुष्टि झारखंड न्यायिक सेवा नियमावली 2004 के नियम 21 और 22 के अनुसार झारखंड उच्च न्यायालय के अनुशंसा के आधार पर होगा.

इसे भी पढे़ं:- झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा-आर्थिक बीमारी से ग्रसित है जनता


अभ्यर्थियों को निर्देश दिया गया है कि अधिसूचना निर्गत होने की तिथि से 1 महीने के अंदर झारखंड सेवा संहिता के नियम 52 के तहत चिकित्सा प्रमाण पत्र और दहेज नहीं लेने देने के संबंध में घोषणापत्र के साथ अपना योगदान झारखंड उच्च न्यायालय में देंगे.

appointment-of-86-candidates-to-civil-judge-junior-division-in-ranchi
जारी सूची
appointment-of-86-candidates-to-civil-judge-junior-division-in-ranchi
जारी सूची
appointment-of-86-candidates-to-civil-judge-junior-division-in-ranchi
जारी सूची
appointment-of-86-candidates-to-civil-judge-junior-division-in-ranchi
जारी सूची
appointment-of-86-candidates-to-civil-judge-junior-division-in-ranchi
जारी सूची
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.