ETV Bharat / state

ऑक्सीजन की जरूरत न हो तो सिलेंडर जल्द करें वापस: चैंबर ऑफ काॅमर्स - रांची में ऑक्सीजन सिलेंडर लौटाने की अपील

कोविड-19 की दूसरी लहर पिछली बार की तुलना में ज्यादा भयावह है. इस दौरान चैंबर ऑफ काॅमर्स ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों को ऑक्सीजन की जरूरत न हो, वे जल्द सिलेंडर वापस करें.

appealed to return oxygen cylinder in ranchi
चैंबर ऑफ काॅमर्स
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 9:30 AM IST

रांची: ऑक्सीजन की कमी को लेकर विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं की ओर से निःशुल्क ऑक्सीजन सेवा के संचालन में परेशानी हो रही है. मंगलवार को झारखंड चैंबर ऑफ काॅमर्स ने प्रदेश के व्यापार और उद्योग जगत से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों को ऑक्सीजन की जरूरत ना हो या सिलेंडर खाली हो गया हो, वे जल्द सिलेंडर वापस करें ताकि दूसरों की मदद की जा सके.


ये भी पढ़ें- झारखंड के ऑक्सीजन से बचेगी दिल्ली के मरीजों की जान, हेमंत सोरेन ने रवाना किया टैंकर

ऑक्सीजन उपलब्ध कराने में परेशानी
चैंबर अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबड़ा ने कहा कि कोविड पर नियंत्रण के लिए हर स्तर पर गंभीरता की जरूरत है लेकिन यह देखा जा रहा है कि लोगों की ओर से समय पर खाली सिलेंडर वापस नहीं करने से चाहकर भी संस्थाओं की ओर से जरूरतमंदों तक समय पर ऑक्सीजन उपलब्ध कराने में कठिनाई हो रही है.

लोगों को संवेदनशीलता दिखाते हुए जल्द खाली सिलेंडर वापस करना चाहिए. उन्होंने निःशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर सेवा के कार्य में संलग्न विभिन्न संस्थाओं और समाजसेवियों की प्रशंसा करते हुए सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि सेवा और मदद करना हमारी संस्कृति और संस्कार का हिस्सा है. हमें इसका दामन नहीं छोड़ना चाहिए.

चैंबर अध्यक्ष ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर पिछली बार की तुलना में ज्यादा भयावह है. इस विपदा के समय में ही सरकार से लेकर आम नागरिकों की भी परीक्षा हो रही है. हालांकि अब धीरे-धीरे सरकार की ओर से लगातार पीड़ितों के उपचार और महामारी नियंत्रण के उपाय बढ़ रहे हैं. अभी भी अगर सरकार मरीजों को समुचित इलाज दे पाती है तो जल्द ही महामारी पर नियंत्रण पाया जा सकता है.

रांची: ऑक्सीजन की कमी को लेकर विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं की ओर से निःशुल्क ऑक्सीजन सेवा के संचालन में परेशानी हो रही है. मंगलवार को झारखंड चैंबर ऑफ काॅमर्स ने प्रदेश के व्यापार और उद्योग जगत से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों को ऑक्सीजन की जरूरत ना हो या सिलेंडर खाली हो गया हो, वे जल्द सिलेंडर वापस करें ताकि दूसरों की मदद की जा सके.


ये भी पढ़ें- झारखंड के ऑक्सीजन से बचेगी दिल्ली के मरीजों की जान, हेमंत सोरेन ने रवाना किया टैंकर

ऑक्सीजन उपलब्ध कराने में परेशानी
चैंबर अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबड़ा ने कहा कि कोविड पर नियंत्रण के लिए हर स्तर पर गंभीरता की जरूरत है लेकिन यह देखा जा रहा है कि लोगों की ओर से समय पर खाली सिलेंडर वापस नहीं करने से चाहकर भी संस्थाओं की ओर से जरूरतमंदों तक समय पर ऑक्सीजन उपलब्ध कराने में कठिनाई हो रही है.

लोगों को संवेदनशीलता दिखाते हुए जल्द खाली सिलेंडर वापस करना चाहिए. उन्होंने निःशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर सेवा के कार्य में संलग्न विभिन्न संस्थाओं और समाजसेवियों की प्रशंसा करते हुए सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि सेवा और मदद करना हमारी संस्कृति और संस्कार का हिस्सा है. हमें इसका दामन नहीं छोड़ना चाहिए.

चैंबर अध्यक्ष ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर पिछली बार की तुलना में ज्यादा भयावह है. इस विपदा के समय में ही सरकार से लेकर आम नागरिकों की भी परीक्षा हो रही है. हालांकि अब धीरे-धीरे सरकार की ओर से लगातार पीड़ितों के उपचार और महामारी नियंत्रण के उपाय बढ़ रहे हैं. अभी भी अगर सरकार मरीजों को समुचित इलाज दे पाती है तो जल्द ही महामारी पर नियंत्रण पाया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.