रांची: जिले के बेड़ो प्रखंड के टेरो गांव स्थित राजकीय बुनियादी उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय का है, जहां विद्यालय की चारदीवारी को कई जगह आसामाजिक तत्वों की तरफ से तोड़े जाने की शिकायत की गई है. इसी के तहत मंगलवार को विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कलावती कुमारी ने बेड़ो थाना में लिखित आवेदन दिया है.
प्रधानाध्यापिका ने आवेदन में लिखा है कि राजकीय बुनियादी उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय में असामाजिक तत्वों ने विद्यालय की चारदीवारी को 14 जगह से तोड़ दिया गया है. विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका कमला टोपनो ने कहा कि विद्यालय की चारदीवारी टूटने से लगातार विद्यालय में चोरी की घटनाएं घट रहीं हैं.
इसे भी पढ़ें-रांचीः प्रखंड में चल रही योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश, विधायक तिर्की ने अधिकारियों के साथ बैठक की
विद्यालय से होती है सामग्री गायब
प्रधानाध्यापिका ने बताया कि आए दिन विद्यालय में कोई न कोई सामग्री गायब हो रही है. पिछले दिनों विधायक बंधु तिर्की ने दौरे के क्रम में 33.05 एकड़ में फैले बुनियादी विधालय टेरो की भवन व टूटी चारदिवारी देख प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को कड़ी फटकार लगाई थी. उन्होंने कहा कि आपके घर की चारदिवारी 14 जगह से असामाजिक तत्वों ने तोड़ी होती तो क्या करते. इसके बाद मामला थाने में दर्ज किया गया.