रांची: रिम्स की व्यवस्था को सुधारने के लिए रिम्स में जल्द ही एक और आइएएस अधिकारी की तैनाती की जाएगी. रिम्स गवर्निंग बॉडी की ओर से पद की स्वीकृति पूर्व में ही ली जा चुकी है. इस माह के अंत तक नए अधिकारी की पोस्टिंग की जा सकती है.
एडिशनल डायरेक्टर रैंक पर होगी पोस्टिंग
रिम्स में पिछले महीने एडिशनल डायरेक्टर के रूप में एक आइएएस अधिकारी बाघमारे प्रसाद कृष्ण की पोस्टिंग की गई है. दूसरे आइएएस की तैनाती भी इसी रैंक में की जाएगी. इससे पहले रांची के उपायुक्त छवि रंजन भी रिम्स में एडिशनल डायरेक्टर के रूप में सेवा दे चुके हैं.
हाई कोर्ट ने सुरक्षा को लेकर की थी टिप्पणी
रिम्स में मरीजों के साथ लापरवाही को देखते हुए और अस्पताल की व्यवस्था में सुधार लाने को लेकर झारखंड हाई कोर्ट ने भी पिछले दिनों टिप्पणी की है. उसके बाद ही सरकार ने एक और आइएएस अधिकारी को रिम्स में प्रतिनियुक्त करने का निर्णय लिया है.
इसे भी पढ़ें- रिम्स के नए निदेशक की तलाश तेज, बुधवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में होगा साक्षात्कार
बता दें कि रिम्स में पहले निदेशक ही रिम्स के व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए मॉनिटरिंग करते थे. अब दो आइएएस अधिकारियों की तैनाती होने के बाद रिम्स की व्यवस्था को और भी बेहतर तरीके से मॉनिटरिंग की जा सकेगी.