ETV Bharat / state

राज्यस्तरीय खेलो झारखंड का वार्षिक कैलेंडर जारी, 25 हजार से ज्यादा खिलाड़ी लेंगे भाग

राज्यस्तरीय खेलो झारखंड का साल 2023-24 का कैलेंडर जारी जो चुका है. इस बार प्रतियोगिता 1 नवंबर से शुरू होकर 23 जनवरी 2024 तक चलेगी. जसिमें 25 हजार से ज्यादा खिलाड़ी शामिल होंगे.

Annual calendar of state level sports Jharkhand
Annual calendar of state level sports Jharkhand
author img

By

Published : May 2, 2023, 7:52 AM IST

रांचीः झारखंड में स्कूली स्तर पर खेल को बढ़ावा देने और माइक्रो लेवल पर अच्छे खिलाड़ियों को चुनने के लिए झारखंड में अभियान चल रहा है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के तहत शिक्षा परियोजना परिषद ने राज्यस्तरीय खेलो झारखंड के लिए साल 2023-24 का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है. इस बार कुल 18 खेलों को शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 80 स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का करेंगे उद्घाटन, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना उद्देश्य

परियोजना निदेशक किरण पासी ने खेल निदेशालय के निदेशक को पत्र जारी कर खेल कैलेंडर के तहत खिलाड़ियों को तमाम सुविधाएं मुहैया कराने, खेल के लिए स्थान और जरूरी उपकरण उपलब्ध कराने को कहा है. कैलेंडर के मुताबिक खेलों का आयोजन 1 नवंबर 2023 से शुरू होगा जो 23 जनवरी 2024 तक चलेगा। सभी 18 इवेंट में कुल 25,416 प्रतियोगी भाग लेंगे.

सभी खेल का आयोजन रांची के खेल गांव समेत राजधानी में मौजूद अन्य स्टेडियम में होगाा. 1 से 5 नवंबर तक एथलेटिक्स, तीरंदाजी और हॉकी प्रतियोगिता होगी. 7 से 10 नवंबर तक जुडो, ताइक्वांडो और मुक्केबाजी की प्रतियोगिता होगी. कबड्डी और कुश्ती की प्रतियोगिताएं 22 से 26 नवंबर के बीच कुल 5 दिन होंगी. 30 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच कराटे, वुशु और शतरंज की प्रतियोगिताएं होंगी. वॉलीबॉल और खो-खो का आयोजन 7 दिसंबर से 11 दिसंबर तक कराया जाएगा.

फुटबॉल और बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं 15 दिसंबर से 19 दिसंबर के बीच 5 दिन तक कराई जाएंगी. 21 दिसंबर से 22 दिसंबर तक बैंड प्रतियोगिता होगी. 11 जनवरी से 13 जनवरी के बीच 3 दिन तक झारखंड शैक्षणिक अनुसंधान परिषद, रातू, रांची में योग प्रतियोगिताएं होंगी. साइकिलिंग की प्रतियोगिता 17 से 18 जनवरी के बीच खेल गांव में होगी. सबसे अंत में 20 से 23 जनवरी तक क्रिकेट की प्रतियोगिताएं होंगी. इसमें कुल 720 खिलाड़ी भाग लेंगे. सबसे ज्यादा एथलेटिक्स में 2736 खिलाड़ी शामिल होंगे.

आपको बता दें कि पिछली बार खेल गांव में आयोजित प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों की सुविधा में कमी का मामला ईटीवी भारत ने उठाया था, इसके बाद परियोजना निदेशक ने इस पर संज्ञान लेते हुए व्यवस्था को दुरुस्त करवाया था.

रांचीः झारखंड में स्कूली स्तर पर खेल को बढ़ावा देने और माइक्रो लेवल पर अच्छे खिलाड़ियों को चुनने के लिए झारखंड में अभियान चल रहा है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के तहत शिक्षा परियोजना परिषद ने राज्यस्तरीय खेलो झारखंड के लिए साल 2023-24 का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है. इस बार कुल 18 खेलों को शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 80 स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का करेंगे उद्घाटन, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना उद्देश्य

परियोजना निदेशक किरण पासी ने खेल निदेशालय के निदेशक को पत्र जारी कर खेल कैलेंडर के तहत खिलाड़ियों को तमाम सुविधाएं मुहैया कराने, खेल के लिए स्थान और जरूरी उपकरण उपलब्ध कराने को कहा है. कैलेंडर के मुताबिक खेलों का आयोजन 1 नवंबर 2023 से शुरू होगा जो 23 जनवरी 2024 तक चलेगा। सभी 18 इवेंट में कुल 25,416 प्रतियोगी भाग लेंगे.

सभी खेल का आयोजन रांची के खेल गांव समेत राजधानी में मौजूद अन्य स्टेडियम में होगाा. 1 से 5 नवंबर तक एथलेटिक्स, तीरंदाजी और हॉकी प्रतियोगिता होगी. 7 से 10 नवंबर तक जुडो, ताइक्वांडो और मुक्केबाजी की प्रतियोगिता होगी. कबड्डी और कुश्ती की प्रतियोगिताएं 22 से 26 नवंबर के बीच कुल 5 दिन होंगी. 30 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच कराटे, वुशु और शतरंज की प्रतियोगिताएं होंगी. वॉलीबॉल और खो-खो का आयोजन 7 दिसंबर से 11 दिसंबर तक कराया जाएगा.

फुटबॉल और बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं 15 दिसंबर से 19 दिसंबर के बीच 5 दिन तक कराई जाएंगी. 21 दिसंबर से 22 दिसंबर तक बैंड प्रतियोगिता होगी. 11 जनवरी से 13 जनवरी के बीच 3 दिन तक झारखंड शैक्षणिक अनुसंधान परिषद, रातू, रांची में योग प्रतियोगिताएं होंगी. साइकिलिंग की प्रतियोगिता 17 से 18 जनवरी के बीच खेल गांव में होगी. सबसे अंत में 20 से 23 जनवरी तक क्रिकेट की प्रतियोगिताएं होंगी. इसमें कुल 720 खिलाड़ी भाग लेंगे. सबसे ज्यादा एथलेटिक्स में 2736 खिलाड़ी शामिल होंगे.

आपको बता दें कि पिछली बार खेल गांव में आयोजित प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों की सुविधा में कमी का मामला ईटीवी भारत ने उठाया था, इसके बाद परियोजना निदेशक ने इस पर संज्ञान लेते हुए व्यवस्था को दुरुस्त करवाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.