रांची: कोडरमा संसदीय सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतने में सफल रही अन्नपूर्णा देवी का सपना आखिरकार पूरा हो गया. केंद्रीय मंत्रिमंडल में आखिरकार स्थान बनाने में अन्नपूर्णा देवी सफल हो गईं. झारखंड से मंत्री के तौर पर उनका नाम आने पर सियासी गलियारों में लोगों को आश्चर्य जरूर हो रहा है, लेकिन अन्नपूर्णा देवी ने इस मुकाम को पाकर जरूर ये जता दिया है कि संघर्ष और लगन के बल पर भी सफलता पाई जा सकती है.
इसे भी पढ़ें- Modi Cabinet Expansion: झारखंड से अन्नपूर्णा देवी को मोदी कैबिनेट में मिली जगह, ली मंत्री पद की शपथ
बीजेपी नेताओं ने जताई खुशी
अन्नपूर्णा देवी को मोदी कैबिनेट में जगह मिलने पर प्रदेश बीजेपी ने इसका स्वागत किया है. पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का पद संभाल रहीं अन्नपूर्णा देवी को मंत्री बनाए जाने पर नेताओं ने खुशी जाहिर की है. प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अन्नपूर्णा देवी के अनुभव और क्षमता का लाभ झारखंड की जनता को मिलेगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सर्वस्पर्शी और सर्व समावेशी पार्टी है. अंत्योदय के लक्ष्य को पूरा करने के लिये सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास हमारा संकल्प है. दीपक प्रकाश ने झारखंड से केंद्रीय मंत्रिमंडल में एक और मंत्री देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी, गृह मंत्री अमित शाह और संगठन महामंत्री बीएल संतोष के प्रति भी आभार प्रकट किया है.
रघुवर दास ने दी शुभकामना
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मोदी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार पर शुभकामनाएं व्यक्त की है. उन्होंने झारखंड के कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी को मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से मंत्रिमंडल में युवाओं को प्रतिनिधित्व मिला है उसी प्रकार नारी शक्ति को भी अन्नपूर्णा देवी के रूप में प्रतिनिधित्व मिला है. उन्होंने विश्वास जताया कि अन्नपूर्णा देवी महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में बेहतर कार्य करेंगी. उन्होंने अन्नपूर्णा देवी समेत नए मंत्रिमंडल में शामिल सभी 43 मंत्रियों को शुभकामनाएं दी.
बधाई देने वालों का लगा तांता
अन्नापूर्णा देवी को बधाई देने वालों में प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, महामंत्री आदित्य साहू, डॉ. प्रदीप वर्मा, उपाध्यक्ष नीलकंठ सिंह मुंडा, सुनील सिंह, राज पालिवार, गंगोत्री कुजूर, प्रणव वर्मा, विनोद शर्मा, अपर्णा सेन गुप्ता, प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, प्रदीप वर्मा, प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू, जेपी पटेल, मुनेश्वर साहू, नवीन जायसवाल, शर्मिला रजक, काजल प्रधान, रीता मिश्रा, कोषाध्यक्ष दीपक बंका, कार्यालय मंत्री हेमंत दास, सूरज चौरसिया, मनोज कुमार सिंह, पंकज सिन्हा, सुमन कुमार, राजश्री जयंती, शिवपूजन पाठक, प्रेम मित्तल, रमेश पुष्कर, राजीव तिवारी, अशोक बड़ाइक, प्रदीप सिन्हा, प्रतुल शाहदेव, सरोज सिंह, अविनेश कुमार, मिस्फीका हसन, अमित कुमार, कुणाल षाड़ंगी, भानु जालान, मृत्युंजय शर्मा, राहुल अवस्थी, डॉ, रवि भट्ट, कई मोर्चा के आरती कुजूर, किसलय तिवारी, शिवशंकर उरांव, अमर कुमार बाउरी, अमरदीप यादव, पवन कुमार साहू, अनवर हयात शामिल हैं.
अन्नापूर्णा देवी का परिचय
दुमका जिले के अजमेरी गांव में एक किसान परिवार में जन्मी अन्नपूर्णा देवी का शिक्षा के प्रति लगाव बचपन से ही था और ये जारी रहा. पति रमेश प्रसाद यादव का शादी के पांच साल बाद ही निधन होने से अन्नपूर्णा देवी के उपर घर-परिवार के साथ-साथ राजनीतिक विरासत को संभालना किसी चुनौती से कम नहीं था. 1998 में रमेश यादव के निधन के चलते कोडरमा सीट पर हुए विधानसभा उपचुनाव में आरजेडी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया और उन्होंने रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की. बिहार सरकार में खान राज्य मंत्री बनाया गया. इसके बाद राजनीति में वो लगातार सक्रिय रहते हुए आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जैसा महत्वपूर्ण स्थान पाने में सफल रहीं.