ETV Bharat / state

Ankita Murder Case, राज्यपाल ने डीजीपी को स्थानीय पुलिस की भूमिका की जांच का दिया आदेश - Jharkhand News

Ankita Murder Case में दुमका पुलिस की भूमिका की जांच होगी. राज्यपाल रमेश बैस ने इस बाबत डीजीपी को आदेश दिया है.

Ankita murder case Governor Ramesh Bais ordered an inquiry on role of police
Ankita murder case Governor Ramesh Bais ordered an inquiry on role of police
author img

By

Published : Aug 29, 2022, 7:20 PM IST

Updated : Aug 29, 2022, 10:59 PM IST

रांची: राज्यपाल रमेश बैस ने दुमका के जरुवाडीह की (Ankita Murder Case) अंकिता सिंह के साथ हुई घटना और उसकी मौत को अत्यंत दुखद बताते हुए कहा है कि एक लड़की जिसने अभी दुनिया भी नहीं देखी थी, उसका इस प्रकार से अंत बहुत ही पीड़ादायक है. राज्यपाल ने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने अंकिता के पिता से बात कर उनसे पूरी घटना की जानकारी ली एवं व्यक्तिगत रूप से सांत्वना दी.

ये भी पढ़ें- अंकिता मर्डर केस, फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई, 10 लाख मुआवजे का ऐलान

दुमका पुलिस की भूमिका की जांच: राज्यपाल ने कहा कि इस प्रकार की जघन्य व पीड़ादायी घटना राज्य के लिए शर्मनाक है. ऐसी घटनाओं से राज्य की छवि पर विपरीत असर पड़ता है. प्रदेश की जनता घर, दुकान, मॉल, सड़क कहीं भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा पूर्व में भी पुलिस महानिदेशक को राज्य की विधि-व्यवस्था पर चिंता जताते हुए इसे प्रभावी व दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया था लेकिन इसका कोई सकारात्मक परिणाम नहीं दिख रहा है. उन्होंने पुलिस महानिदेशक से फोन पर बात कर अंकिता की मौत के मामले में स्थानीय पुलिस की भूमिका की जांच करने का आदेश दिया है.

एडीजी का बयान

2 लाख की सहायता राशि: राज्यपाल ने इस घटना की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करने की बात कही. उन्होंने पीड़ित के परिवार को तत्काल 2 लाख की राशि अपने विवेकाधीन अनुदान मद से देने की भी घोषणा की है.

एडीजी पहुंचे अंकिता के घर: उधर, रांची से एडीजी मुरारी लाल मीणा सोमवार शाम को अंकिता के घर पहुंचे और परिजनों से बात की. एडीजी ने घटनास्थल का भी मुआयना किया. उन्होंने परिवार को पूरी सुरक्षा देने की बात कही. एडीजी ने कहा कि पूरे मामले की जांच चल रही है.

ये है पूरा मामलाः 23 अगस्त को अंकिता जब नगर थाना क्षेत्र के जरुआडीह मोहल्ले में अपने घर में सोई हुई थी. मंगलवार सुबह लगभग 5:00 बजे एक सिरफिरा युवक शाहरुख हुसैन खिड़की से लड़की पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी. जिससे वह गंभीर रुप से झुलस गयी, पहले उसका इलाज दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चला, बाद में रिम्स रेफर किया गया जहां शनिवार रात उसने दम तोड़ दिया. बताया जाता है कि आरोपी शाहरुख हुसैन अंकिता से एकतरफा प्यार करता था और जब अंकिता ने उसकी बात नहीं मानी तो उसने इस जघन्य घटना को अंजाम दिया. इस मामले में दोनों आरोपियों मुख्य आरोपी शाहरुख और उसके सहयोगी नईम को गिरफ्तार कर लिया है.

रांची: राज्यपाल रमेश बैस ने दुमका के जरुवाडीह की (Ankita Murder Case) अंकिता सिंह के साथ हुई घटना और उसकी मौत को अत्यंत दुखद बताते हुए कहा है कि एक लड़की जिसने अभी दुनिया भी नहीं देखी थी, उसका इस प्रकार से अंत बहुत ही पीड़ादायक है. राज्यपाल ने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने अंकिता के पिता से बात कर उनसे पूरी घटना की जानकारी ली एवं व्यक्तिगत रूप से सांत्वना दी.

ये भी पढ़ें- अंकिता मर्डर केस, फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई, 10 लाख मुआवजे का ऐलान

दुमका पुलिस की भूमिका की जांच: राज्यपाल ने कहा कि इस प्रकार की जघन्य व पीड़ादायी घटना राज्य के लिए शर्मनाक है. ऐसी घटनाओं से राज्य की छवि पर विपरीत असर पड़ता है. प्रदेश की जनता घर, दुकान, मॉल, सड़क कहीं भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा पूर्व में भी पुलिस महानिदेशक को राज्य की विधि-व्यवस्था पर चिंता जताते हुए इसे प्रभावी व दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया था लेकिन इसका कोई सकारात्मक परिणाम नहीं दिख रहा है. उन्होंने पुलिस महानिदेशक से फोन पर बात कर अंकिता की मौत के मामले में स्थानीय पुलिस की भूमिका की जांच करने का आदेश दिया है.

एडीजी का बयान

2 लाख की सहायता राशि: राज्यपाल ने इस घटना की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करने की बात कही. उन्होंने पीड़ित के परिवार को तत्काल 2 लाख की राशि अपने विवेकाधीन अनुदान मद से देने की भी घोषणा की है.

एडीजी पहुंचे अंकिता के घर: उधर, रांची से एडीजी मुरारी लाल मीणा सोमवार शाम को अंकिता के घर पहुंचे और परिजनों से बात की. एडीजी ने घटनास्थल का भी मुआयना किया. उन्होंने परिवार को पूरी सुरक्षा देने की बात कही. एडीजी ने कहा कि पूरे मामले की जांच चल रही है.

ये है पूरा मामलाः 23 अगस्त को अंकिता जब नगर थाना क्षेत्र के जरुआडीह मोहल्ले में अपने घर में सोई हुई थी. मंगलवार सुबह लगभग 5:00 बजे एक सिरफिरा युवक शाहरुख हुसैन खिड़की से लड़की पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी. जिससे वह गंभीर रुप से झुलस गयी, पहले उसका इलाज दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चला, बाद में रिम्स रेफर किया गया जहां शनिवार रात उसने दम तोड़ दिया. बताया जाता है कि आरोपी शाहरुख हुसैन अंकिता से एकतरफा प्यार करता था और जब अंकिता ने उसकी बात नहीं मानी तो उसने इस जघन्य घटना को अंजाम दिया. इस मामले में दोनों आरोपियों मुख्य आरोपी शाहरुख और उसके सहयोगी नईम को गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Aug 29, 2022, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.