ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं के रिक्त पदों के लिए शीघ्र वेकैंसी, डीसी ने दिए कई निर्देश - रांची में डीसी ने निर्देश दिया

रांची उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक की. इस बैठक में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका की रिक्तियों को भरने के लिए जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

Social Welfare Department held meeting dc in ranchi
रांची उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 3:53 PM IST

रांचीः जिला उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक गुरुवार को कलक्ट्रेट में हुई. जिसमें आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका की रिक्तियों को भरने के लिए जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी सीडीपीओ को प्रखंडवार वैकेंसी का शेड्यूल निकालने और ग्राम सभा के माध्यम से चयन करने का निर्देश दिया गया है.

डोर टू डोर विजिट

इस बैठक में इम्यूनाईजेशन की समीक्षा के क्रम में बीसीजी, पेंटा-3 टीकाकरण की समीक्षा की गई. वहीं चान्हो और मांडर सीडीपीओ को शो-कॉज करने का निर्देश दिया गया है. उपायुक्त ने सभी सीडीपीओ को घर-घर विजिट कर, टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया है. ड्यू लिस्ट के अनुसार VHSND (village Health Sanitisation & Nutrition Day) के दिन सभी बच्चों का टीकाकरण करना है, अगर उस दिन बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण नहीं हो पाता है तो डोर टू डोर विजिट कर बच्चों का टीकाकरण करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही मांडर सीडीपीओ का वेतन स्थगित करने का आदेश भी दिया गया है. वहीं एएनसी 2 में खराब परफॉर्मेंस के लिए बेड़ो सीडीपीओ और एएनसी 4 में खराब प्रदर्शन के लिए नगड़ी सीडीपीओ को शो-कॉज करने का निर्देश दिया गया है. जबकि बुंडू, बुढ़मू, नामकुम के सीडीपीओ को पिछले तीन महीनों से बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रशंसा पत्र देने का निर्देश दिया.

यह भी पढ़ेंः दलबदल मामले में हाई कोर्ट के फैसले को कांग्रेस ने बताया चौंकाने वाला, कहा-अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे

बैठक में बताया गया कि रांची जिला में 97.16 प्रतिशत संस्थागत प्रसव कराया जा रहा है. साथ ही MTC के संबंध में ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित करने का निर्देश दिया गया है. केंद्र में बेड ऑक्यूपेंसी की जानकारी सभी सीडीपीओ से प्राप्त की गई और इसके सुचारू रूप से संचालन के लिए दिशा-निर्देश दिया गया है.

लक्ष्य के अनुसार लाभुकों का चयन

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत लक्ष्य के अनुसार लाभुकों का चयन कर इस योजना से सभी 1205 लाभुकों को आच्छादित करने का निर्देश दिया है. सुकन्या योजना के तहत सभी सीडीपीओ को अपने परियोजना में प्राप्त लक्ष्य को पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है.

ये लोग रहे मौजूद

इस समीक्षा बैठक में निदेशक एन ई पी, उप समाहर्ता स्थापना, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सभी परियोजनाओं के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी उपस्थित थे.

रांचीः जिला उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक गुरुवार को कलक्ट्रेट में हुई. जिसमें आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका की रिक्तियों को भरने के लिए जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी सीडीपीओ को प्रखंडवार वैकेंसी का शेड्यूल निकालने और ग्राम सभा के माध्यम से चयन करने का निर्देश दिया गया है.

डोर टू डोर विजिट

इस बैठक में इम्यूनाईजेशन की समीक्षा के क्रम में बीसीजी, पेंटा-3 टीकाकरण की समीक्षा की गई. वहीं चान्हो और मांडर सीडीपीओ को शो-कॉज करने का निर्देश दिया गया है. उपायुक्त ने सभी सीडीपीओ को घर-घर विजिट कर, टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया है. ड्यू लिस्ट के अनुसार VHSND (village Health Sanitisation & Nutrition Day) के दिन सभी बच्चों का टीकाकरण करना है, अगर उस दिन बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण नहीं हो पाता है तो डोर टू डोर विजिट कर बच्चों का टीकाकरण करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही मांडर सीडीपीओ का वेतन स्थगित करने का आदेश भी दिया गया है. वहीं एएनसी 2 में खराब परफॉर्मेंस के लिए बेड़ो सीडीपीओ और एएनसी 4 में खराब प्रदर्शन के लिए नगड़ी सीडीपीओ को शो-कॉज करने का निर्देश दिया गया है. जबकि बुंडू, बुढ़मू, नामकुम के सीडीपीओ को पिछले तीन महीनों से बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रशंसा पत्र देने का निर्देश दिया.

यह भी पढ़ेंः दलबदल मामले में हाई कोर्ट के फैसले को कांग्रेस ने बताया चौंकाने वाला, कहा-अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे

बैठक में बताया गया कि रांची जिला में 97.16 प्रतिशत संस्थागत प्रसव कराया जा रहा है. साथ ही MTC के संबंध में ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित करने का निर्देश दिया गया है. केंद्र में बेड ऑक्यूपेंसी की जानकारी सभी सीडीपीओ से प्राप्त की गई और इसके सुचारू रूप से संचालन के लिए दिशा-निर्देश दिया गया है.

लक्ष्य के अनुसार लाभुकों का चयन

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत लक्ष्य के अनुसार लाभुकों का चयन कर इस योजना से सभी 1205 लाभुकों को आच्छादित करने का निर्देश दिया है. सुकन्या योजना के तहत सभी सीडीपीओ को अपने परियोजना में प्राप्त लक्ष्य को पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है.

ये लोग रहे मौजूद

इस समीक्षा बैठक में निदेशक एन ई पी, उप समाहर्ता स्थापना, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सभी परियोजनाओं के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.