ETV Bharat / state

जेएमएम से इस्तीफा दिये अमित महतो पर उमड़ा भाजपा का प्यार, कहा- जनाधार वाला नेता है - पूर्व विधायक अमित महतो

पूर्व विधायक अमित महतो और उनकी पत्नी ने जेएमएम से इस्तीफा दे दिया है. अमित महतो के इस्तीफा देने के बाद झारखंड बीजेपी ने उनको जनाधार वाला नेता बताया है और कहा कि इसका नुकसान जेएमएम को उठाना पड़ेगा.

Jharkhand BJP
जेएमएम से इस्तीफा दिये अमित महतो पर उमड़ा भाजपा का प्यार
author img

By

Published : Feb 20, 2022, 9:35 PM IST

रांचीः झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व विधायक और छात्र मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष रहे अमित महतो के झामुमो की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. अमित महतो के इस्पीफा देने के बाद राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी का उनपर स्नेह उमड़ने लगा है. हालांकि, जेएमएम नेताओं ने कहा कि अमित महतो ने बहुत जल्दबाजी की, उन्होंने पार्टी छोड़ने का गलत फैसला लिया है.

यह भी पढ़ेंःपूर्व विधायक अमित महतो और सीमा महतो ने JMM से दिया इस्तीफा, कहा-भाषा विवाद पर सरकार रही नाकाम




सिल्ली से पूर्व विधायक अमित महतो और उनकी पत्नी सीमा महतो के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं के साथ साथ कार्यकर्ताओं का भी नेतृत्व से मोहभंग हो रहा है. इसकी वजह है कि जिन मुद्दों पर झामुमो सत्ता में आई, उन मुद्दों पर कोई काम नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि अमित महतो ने 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति, नियोजन नीति, भाषा और अन्य मुद्दे पर जनता से किए वादे को पूरा करने की मांग अपने नेतृत्व से की थी. लेकिन जेएमएम के वरीय नेताओं ने जवाब नहीं दिया तो अमित महतो और सीमा महतो ने झामुमो से इस्तीफा दिया. उन्होंने कहा कि इसका नुकसान झामुमो को उठाना पड़ेगा. इसका कारण है कि सिल्ली और आसपास के इलाकों में अमित का व्यापक जनाधार है.

जानकारी देते बीजेपी और जेएमएम के नेता


जेएमएम महिला मोर्चा के निवर्तमान केंद्रीय अध्यक्ष महुआ माजी ने अमित महतो का पार्टी से इस्तीफा देना गलत बताया और कहा कि यह जल्दबाजी में लिया फैसला है. उन्होंने कहा कि गठबंधन की सरकार में कोई भी फैसला एकतरफा नहीं लिया जा सकता. सहयोगी दलों के साथ मिलकर जनता की हित में काम कर रहे हैं और आगे भी करेंगे.

रांचीः झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व विधायक और छात्र मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष रहे अमित महतो के झामुमो की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. अमित महतो के इस्पीफा देने के बाद राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी का उनपर स्नेह उमड़ने लगा है. हालांकि, जेएमएम नेताओं ने कहा कि अमित महतो ने बहुत जल्दबाजी की, उन्होंने पार्टी छोड़ने का गलत फैसला लिया है.

यह भी पढ़ेंःपूर्व विधायक अमित महतो और सीमा महतो ने JMM से दिया इस्तीफा, कहा-भाषा विवाद पर सरकार रही नाकाम




सिल्ली से पूर्व विधायक अमित महतो और उनकी पत्नी सीमा महतो के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं के साथ साथ कार्यकर्ताओं का भी नेतृत्व से मोहभंग हो रहा है. इसकी वजह है कि जिन मुद्दों पर झामुमो सत्ता में आई, उन मुद्दों पर कोई काम नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि अमित महतो ने 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति, नियोजन नीति, भाषा और अन्य मुद्दे पर जनता से किए वादे को पूरा करने की मांग अपने नेतृत्व से की थी. लेकिन जेएमएम के वरीय नेताओं ने जवाब नहीं दिया तो अमित महतो और सीमा महतो ने झामुमो से इस्तीफा दिया. उन्होंने कहा कि इसका नुकसान झामुमो को उठाना पड़ेगा. इसका कारण है कि सिल्ली और आसपास के इलाकों में अमित का व्यापक जनाधार है.

जानकारी देते बीजेपी और जेएमएम के नेता


जेएमएम महिला मोर्चा के निवर्तमान केंद्रीय अध्यक्ष महुआ माजी ने अमित महतो का पार्टी से इस्तीफा देना गलत बताया और कहा कि यह जल्दबाजी में लिया फैसला है. उन्होंने कहा कि गठबंधन की सरकार में कोई भी फैसला एकतरफा नहीं लिया जा सकता. सहयोगी दलों के साथ मिलकर जनता की हित में काम कर रहे हैं और आगे भी करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.