रांचीः झारखंड मुक्ति मोर्चा रांची जिला समिति की ओर से शनिवार को रांची शहर के लिए ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की गई है. यह सेवा जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क मुहैया कराई जाएगी. जरूरतमंद लोग मोबाइल नंबर 8789493599 पर कॉल करेंगे तो एंबुलेंस मदद के लिए पहुंच जाएगी.
यह भी पढ़ेंःनिजी अस्पताल में कोरोना का इलाज महंगा! जानिए कैसे उड़ा रहे नियमों की धज्जियां?
झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने बरियातू स्थित पार्टी कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर ऑक्सीजनयुक्त एंबुलेंस को रवाना किया. विनोद पांडेय ने कहा कि नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा वर्तमान में रांची शहर के जरूरतमंद लोगों के लिए शुरू की गई है. इसकी मांग को देखते हुए आने वाले दिनों में रांची जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए भी एंबुलेंस सेवा शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस एंबुलेंस सेवा की निगरानी को लेकर सुजीत उपाध्याय को प्रभारी बनाया गया है.