रांची: हेमंत सोरेन ने झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है. शपथ ग्रहण समारोह में कई बड़े नेता शामिल हुए. इस दौरान कुछ तस्वीरें दिखीं वो वाकई में काफी कुछ बयां करती हैं.
शपथ ग्रहण समारोह में एक ऐसा दिलचस्प मोड़ भी आया, जिसे शायद आप न देख पाए हो, मगर ईटीवी भारत इस मौके को आप सब के लिए ला रहा है. इसे झारखंड की राजनीति का सबसे यादगार दिन कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होनी चाहिए. सिर्फ इसलिए नहीं कि आज झारखंड गठन के 19 साल और 28 दिन के बाद किसी महागठबंधन की सरकार बनी है, बल्कि इसलिए भी नहीं कि आज बीजेपी की नीतियों से सरोकार नहीं रखने वाली पार्टियों की एकता की गवाह बनी रांची की मोरहाबादी मैदान.
इन सबसे इतर 29 दिसंबर को हेमंत सोरेन की ताजपोशी के बाद एक ऐसी तस्वीर कैमरे में कैद हुई, जिसमें झारखंड की पूरी राजनीति देखी जा सकती है. इस तस्वीर में जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुस्कुराते दिख रहे हैं तो दूसरी तरफ राहुल गांधी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं.
ये भी देखें- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राष्ट्रपिता के चरणों में अर्पित किए फुल, संभाला मंत्रालय का कामकाज
हेमंत सोरेन की मुस्कुराहट में आत्मविश्वास झलक रहा है तो वहीं राहुल गांधी किंग मेकर की तरह दिख रहे हैं, लेकिन इस तस्वीर को खास बना रहे हैं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, अब उनके हाथ में सत्ता नहीं है और न ही अब वह विधायक हैं. कुछ दिन पहले तक चुनावी रण में यही रघुवर दास थे, जिनके एक इशारे पर क्या से क्या हो जाता था, जो हेमंत सोरेन पर जुबानी तीर चलाया करते थे.
ये भी देखें- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिद्धो-कान्हू की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, कहा- सरकार शहीदों का करेगी सम्मान
वहीं, इस सभा में रघुवर दास बिल्कुल अलग-थलग दिखे. अब उनके नाम के आगे पूर्व लग चुका है, सत्ता गंवा बैठे हैं. वक्त की सूई पर अब हेमंत सोरेन सवार हो चुकी है, यह तस्वीर बता रही हैं कि सत्ता कभी परमानेंट नहीं होती. सत्ता की ताकत जनता देती है और समय आने पर छीन भी लेती है.