ETV Bharat / state

राज्य में नियंत्रण में है कानून-व्यवस्था, राजनीति न करें BJP: आलोक दूबे

गुमला के कामडारा थाना क्षेत्र में दो दिन पहले एक ही परिवार के पांच सदस्यों की नृशंस हत्या कर दी गई थी. इस घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Alok Dubey attacked bjp on Gumla murder case
गुमला नरसंहार पर आलोक दुबे का बयान
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 7:34 PM IST

रांची: गुमला के कामडारा थाना क्षेत्र में दो दिन पहले एक ही परिवार के पांच सदस्यों की नृशंस हत्या कर दी गई थी. इस घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में इस तरह की अंधविश्वास की घटना सभ्य समाज में कतई स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने भाजपा नेताओं से अपील कि है कि इस तरह की जघन्य घटना के बाद मरहम लगाने की बजाय राजनीति करना कतई उचित नहीं है.

आलोक दूबे का बयान
ये भी पढ़ें-
गुमला नरसंहार: पुलिस को मिला हत्या में प्रयुक्त हथियार, अंधविश्वास में किए गए थे मर्डर, 24 से अधिक ग्रामीण हिरासत में


आरोपियों के विरुद्ध साक्ष्य एकत्रित
आलोक कुमार दूबे ने कहा कि इस घटना के बाद पुलिसिया कार्रवाई को लेकर पार्टी की ओर से पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा से भी बात की गयी है. डीजीपी ने बताया कि सामूहिक हत्याकांड का मामला सामने आने के बाद पुलिस की ओर से तुरंत आधुनिक तरीके से जांच शुरू कर साक्ष्य एकत्रित करने का काम शुरू हुआ. सबसे पहले फॉरेसिंक विभाग की टीम ने वैज्ञानिक तरीके से आरोपियों के विरुद्ध साक्ष्य एकत्रित किए. डॉग स्क्वायड की टीम की ओर से साक्ष्य एकत्रित करने में अहम सहयोग प्रदान की गयी. पुलिस टीम ने हत्याकांड में प्रयुक्त हथौड़ा और धारदार हथियार के अलावा आरोपियों के चप्पल समेत अन्य सामानों को भी बरामद कर लिया गया है. साक्ष्य एकत्रित करने के साथ ही कई आरोपियों की भी गिरफ्तारी सुनिश्चित हो चुकी है और मामले की गहन छानबीन जारी है.

आरोपियों को सख्त सजा दिलाने का प्रयास

आलोक दूबे ने कहा कि अब पुलिस अदालत के माध्यम से आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने का प्रयास करेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार नकारात्मक राजनीति की दिशा की ओर अग्रसर है. जिस तरह से भाजपा नेता गैर जिम्मेदाराना तरीके से किसी भी घटना पर तुरंत आरोप लगाने में जुट जाते हैं वह दुःखद है. अंधविश्वास समाज के लिए एक बड़ी कुरीति है. इस कुप्रथा को कैसे दूर किया जाए इसे लेकर अगर उनकी ओर से कोई सुझाव दिया जाता है, तो कांग्रेस पार्टी उसका स्वागत करेगी.

ये भी पढ़ें-नरसंहार के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने किया गांव का दौरा, सरकार से जल्द न्याय की मांग


अपराधियों का मनोबल हो रहा कमजोर
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. अगर कोई घटना हो भी जाती है तो भाजपा शासनकाल की तरह उस पर पर्दा नहीं डाला जाता, बल्कि अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित होती है. मामले का अनुसंधान किया जाता है और कार्रवाई होती है. यही कारण है कि आज अपराधियों का मनोबल पूरी तरह से गिरा हुआ है, लेकिन भाजपा नेता पुलिस-प्रशासन का ही मनोबल तोड़ने में लगे हैं, जिसे कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा.

रांची: गुमला के कामडारा थाना क्षेत्र में दो दिन पहले एक ही परिवार के पांच सदस्यों की नृशंस हत्या कर दी गई थी. इस घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में इस तरह की अंधविश्वास की घटना सभ्य समाज में कतई स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने भाजपा नेताओं से अपील कि है कि इस तरह की जघन्य घटना के बाद मरहम लगाने की बजाय राजनीति करना कतई उचित नहीं है.

आलोक दूबे का बयान
ये भी पढ़ें-गुमला नरसंहार: पुलिस को मिला हत्या में प्रयुक्त हथियार, अंधविश्वास में किए गए थे मर्डर, 24 से अधिक ग्रामीण हिरासत में


आरोपियों के विरुद्ध साक्ष्य एकत्रित
आलोक कुमार दूबे ने कहा कि इस घटना के बाद पुलिसिया कार्रवाई को लेकर पार्टी की ओर से पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा से भी बात की गयी है. डीजीपी ने बताया कि सामूहिक हत्याकांड का मामला सामने आने के बाद पुलिस की ओर से तुरंत आधुनिक तरीके से जांच शुरू कर साक्ष्य एकत्रित करने का काम शुरू हुआ. सबसे पहले फॉरेसिंक विभाग की टीम ने वैज्ञानिक तरीके से आरोपियों के विरुद्ध साक्ष्य एकत्रित किए. डॉग स्क्वायड की टीम की ओर से साक्ष्य एकत्रित करने में अहम सहयोग प्रदान की गयी. पुलिस टीम ने हत्याकांड में प्रयुक्त हथौड़ा और धारदार हथियार के अलावा आरोपियों के चप्पल समेत अन्य सामानों को भी बरामद कर लिया गया है. साक्ष्य एकत्रित करने के साथ ही कई आरोपियों की भी गिरफ्तारी सुनिश्चित हो चुकी है और मामले की गहन छानबीन जारी है.

आरोपियों को सख्त सजा दिलाने का प्रयास

आलोक दूबे ने कहा कि अब पुलिस अदालत के माध्यम से आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने का प्रयास करेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार नकारात्मक राजनीति की दिशा की ओर अग्रसर है. जिस तरह से भाजपा नेता गैर जिम्मेदाराना तरीके से किसी भी घटना पर तुरंत आरोप लगाने में जुट जाते हैं वह दुःखद है. अंधविश्वास समाज के लिए एक बड़ी कुरीति है. इस कुप्रथा को कैसे दूर किया जाए इसे लेकर अगर उनकी ओर से कोई सुझाव दिया जाता है, तो कांग्रेस पार्टी उसका स्वागत करेगी.

ये भी पढ़ें-नरसंहार के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने किया गांव का दौरा, सरकार से जल्द न्याय की मांग


अपराधियों का मनोबल हो रहा कमजोर
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. अगर कोई घटना हो भी जाती है तो भाजपा शासनकाल की तरह उस पर पर्दा नहीं डाला जाता, बल्कि अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित होती है. मामले का अनुसंधान किया जाता है और कार्रवाई होती है. यही कारण है कि आज अपराधियों का मनोबल पूरी तरह से गिरा हुआ है, लेकिन भाजपा नेता पुलिस-प्रशासन का ही मनोबल तोड़ने में लगे हैं, जिसे कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.