रांची: राज्यसभा चुनाव में सबसे ज्यादा मत लाकर जीत हासिल करने वाली बीजेपी ने बेरमो और दुमका उपचुनाव को लेकर दावा किया है की इन दोनों सीटों पर बीजेपी की जीत तय होगी और हेमंत सरकार का पतन शुरू हो जाएगा, साथ ही जल्द बीजेपी 41 सीटों तक पहुंच जाएगी. ऐसे में गठबंधन सरकार के घटक दल कांग्रेस ने कहा है की बीजेपी मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है, तो वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कहा की पिछले विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी ने 65 पार का नारा दिया था, लेकिन क्या हश्र हुआ यह सबके सामने है.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा की बीजेपी मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने के लिए स्वतंत्र है. उन्होंने कहा की बेरमो और दुमका सीट गठबंधन की है और पहले से भी ज्यादा मजबूत होकर चुनावी मैदान में उतरेंगे, बीजेपी झारखंड राज्य अलग होने के बाद सबसे ज्यादा शासन में रही है, लेकिन विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ है, आलम यह है कि मूलभूत सुविधाओं के लिए भी लोग तरस रहे है और वैश्विक महामारी के दौर में भी बीजेपी राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है, कहीं ना कहीं बीजेपी भारतीय जुगाड़ पार्टी बनकर रह गई है.
इसे भी पढ़ें:- सीएम हेमंत सोरेन का बाबूलाल मरांडी पर पलटवार, कहा- नया नया मुल्ला प्याज बहुत खाता है
वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता विनोद पांडे ने कहा की पहले भी बीजेपी ने 65 पार का नारा दिया था, लेकिन आज किस स्थिति में आ गई है, ये किसी से छुपा नहीं है. उन्होंने कहा की बेरमो और दुमका चुनाव में गठबंधन की तरफ से पूरी तैयारी है, समय आने पर सारी बातें स्पष्ट हो जाएगी. उन्होंने कहा की इतिहास अपने आप को दोहराता है और आने वाले समय में जिस तरह से हेमंत सोरेन के नेतृत्व में काम चल रहा है, यह भले बीजेपी को समझ नहीं आता होगा, लेकिन यहां की जनता सरकार और गठबंधन के साथ है. उन्होंने कहा कि किसी को ज्यादा बोलने की आदत हो तो उसने कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन यह बातें उन्हें समझ में आ जाएगी की 25 से कौन 11 पर पहुंच जाता है.