ETV Bharat / state

मधुपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा के बाद गरमाई राजनीति, सभी दलों ने किया जीत का दावा

झारखंड के मधुपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के तारीखों की घोषणा हो गई है. सभी दलों के नेता अपनी-अपनी जीत का दावा भी करने लगे हैं. हाजी हुसैन के निधन के बाद से यह सीट खाली है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हाजी हुसैन अंसारी के बेटे हाफिजुर अंसारी को बिना विधायक बने ही मंत्री बना दिया है.

all-parties-claimed-victory-on-madhupur-assembly-seat-in-ranchi
गरमाई राजनीति
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 8:15 PM IST

रांची: इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने झारखंड समेत अन्य राज्यों के 14 विधानसभा सीटों और आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है. झारखंड के मधुपुर विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. सत्ता दल और विपक्षी दलों के विधायक अपनी-अपनी पार्टी की जीत के दावे कर रहे हैं.

मधुपुर विधानसभा सीट से सभी ने किया जीत का दावा


इसे भी पढे़ं: 17 अप्रैल को होगा मधुपुर विधानसभा उपचुनाव, 2 मई को आएंगे नतीजे


बीजेपी विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि मधुपुर विधानसभा सीट बीजेपी की परंपरागत सीट रही है, पिछले चुनाव में महज कुछ ही वोट से पीछे रह गए थे, इस बार हर हाल में मधुपुर विधानसभा से बीजेपी की जीत होगी. वहीं जेएमएम के विधायक बसंत सोरेन ने भी मधुपुर विधानसभा सीट पर जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि जेएमएम का लोगों ने प्रदर्शन देखा है, गोमिया, लिट्टीपाड़ा जैसे सीट पर भी जेएमएम का बेहतर प्रदर्शन रहा है, इसलिए मधुपुर विधानसभा सीट पर निश्चित रूप से जीत होगी. उन्होंने कहा कि धनबल का प्रयोग करने वाली पार्टी मधुपुर विधानसभा सीट को लेकर चिंतित होंगे.

आरजेडी ने किया महागठबंधन की जीत का दावा
वहीं आरजेडी के विधायक सह झारखंड सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने गठबंधन का जीत का दावा मधुपुर विधानसभा सीट पर किया है. उन्होंने कहा है कि बेरमो, दुमका सीट पर जीत हो चुकी है, मधुपुर विधानसभा बाकी था और वहां चुनाव की घोषणा हो चुकी है, निश्चित रूप से वहां महागठबंधन के प्रत्याशी मंत्री हफीजुल अंसारी की जीत होगी. आरजेडी के प्रत्याशी उतारने को लेकर उन्होंने कहा कि आरजेडी प्रत्याशी वहां नहीं उतारेगी, गठबंधन के वहां से प्रत्याशी हफीजुल अहमद अंसारी हैं. मधुपुर विधानसभा के विधायक हाजी हुसैन के निधन के बाद से खाली है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हाजी हुसैन अंसारी के बेटे हाफिजुर अंसारी को बिना विधायक बने ही मंत्री बना दिया है.

रांची: इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने झारखंड समेत अन्य राज्यों के 14 विधानसभा सीटों और आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है. झारखंड के मधुपुर विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. सत्ता दल और विपक्षी दलों के विधायक अपनी-अपनी पार्टी की जीत के दावे कर रहे हैं.

मधुपुर विधानसभा सीट से सभी ने किया जीत का दावा


इसे भी पढे़ं: 17 अप्रैल को होगा मधुपुर विधानसभा उपचुनाव, 2 मई को आएंगे नतीजे


बीजेपी विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि मधुपुर विधानसभा सीट बीजेपी की परंपरागत सीट रही है, पिछले चुनाव में महज कुछ ही वोट से पीछे रह गए थे, इस बार हर हाल में मधुपुर विधानसभा से बीजेपी की जीत होगी. वहीं जेएमएम के विधायक बसंत सोरेन ने भी मधुपुर विधानसभा सीट पर जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि जेएमएम का लोगों ने प्रदर्शन देखा है, गोमिया, लिट्टीपाड़ा जैसे सीट पर भी जेएमएम का बेहतर प्रदर्शन रहा है, इसलिए मधुपुर विधानसभा सीट पर निश्चित रूप से जीत होगी. उन्होंने कहा कि धनबल का प्रयोग करने वाली पार्टी मधुपुर विधानसभा सीट को लेकर चिंतित होंगे.

आरजेडी ने किया महागठबंधन की जीत का दावा
वहीं आरजेडी के विधायक सह झारखंड सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने गठबंधन का जीत का दावा मधुपुर विधानसभा सीट पर किया है. उन्होंने कहा है कि बेरमो, दुमका सीट पर जीत हो चुकी है, मधुपुर विधानसभा बाकी था और वहां चुनाव की घोषणा हो चुकी है, निश्चित रूप से वहां महागठबंधन के प्रत्याशी मंत्री हफीजुल अंसारी की जीत होगी. आरजेडी के प्रत्याशी उतारने को लेकर उन्होंने कहा कि आरजेडी प्रत्याशी वहां नहीं उतारेगी, गठबंधन के वहां से प्रत्याशी हफीजुल अहमद अंसारी हैं. मधुपुर विधानसभा के विधायक हाजी हुसैन के निधन के बाद से खाली है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हाजी हुसैन अंसारी के बेटे हाफिजुर अंसारी को बिना विधायक बने ही मंत्री बना दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.