रांचीः रांची विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग में अखिल भारतीय संस्कृत प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन 25 मई से 7 जून तक किया जाएगा. इसमें अखिल भारतीय स्तर के संस्कृत भाषा से जुड़े विशेषज्ञ शामिल होंगे. जो प्राथमिक संस्कृत शिक्षण प्राप्त विद्यार्थियों और इच्छुक अभ्यर्थियों को संस्कृत भाषा के बारे जानकारी देंगे. इस संबंध में संस्कृत विभाग में एक प्रेसवार्ता का आयोजन कर इसकी विशेष जानकारी दी गई.
दरअसल, संस्कृत भाषा को पूरे एशिया में जनमानस की भाषा बनाया जा सके. इसी उद्देश्य को लेकर अखिल भारतीय संस्कृत भारती और रांची विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के संयुक्त तत्वाधान में राजधानी रांची में 25 मई से 7 जून तक एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यशाला में देश और प्रदेश के अनुभवी शिक्षक और भाषा विशेषज्ञ सरल और रोचक पद्धति से खेल-खेल में कैसे स्वयं से संस्कृत बोलना सीखा जा सकता है और दूसरों को कैसे बोलना सिखाया जा सकता है. इसका सही मार्गदर्शन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- हेमंत सोरेन ने की विजय हांसदा को जिताने की अपील, कहा- BJP है देश के लिए सबसे बड़ा खतरा
इस कार्यशाला का उद्देश्य ये भी है कि प्रशिक्षित शिक्षार्थी प्रशिक्षण के बाद जब अपने क्षेत्र में जाएंगे. वे समाज को निशुल्क संस्कृत भाषा का ज्ञान कराएंगे और संस्कृत बोलना सिखाएंगे जिससे संस्कृत भाषा का संरक्षण और प्रचार-प्रसार हो सके.