ETV Bharat / state

अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने झारखंड फार्मेसी काउंसिल का किया घेराव, भ्रष्टाचार का आरोप

रांची में अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने झारखंड फार्मेसी काउंसिल का घेराव किया है. उन्होंने काउंसिल में हो रहे भ्रष्टाचार का विरोध किया है.

author img

By

Published : Feb 28, 2022, 10:50 PM IST

all-india-pharmacist-association-protest-at-jharkhand-pharmacy-council-in-ranchi
अखिल भारतीय फार्मासिस्ट

रांची: सोमवार को अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के द्वारा झारखंड फार्मेसी काउंसिल एवं झारखंड फार्मेसी परीक्षा समिति का घेराव किया गया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में झारखंड के फार्मासिस्ट मौजूद रहे. घेराव करने पहुंचे फार्मासिस्ट ने काउंसिल में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि झारखंड फार्मेसी काउंसिल एवं झारखंड फरमाशी परीक्षा समिति के अंदर भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. इसलिए वर्ष 2021 एवं 22 में दो-दो बार प्रश्न पत्र लीक हुए, जिस कारण से परीक्षा भी रद्द करनी पड़ी लेकिन प्रश्न पत्र लीक करने वाले किसी भी दोषियों पर कोई कार्रवाई ही नहीं हुई.

इसे भी पढ़ें- फार्मेसी कॉलेज के छात्रों को 2 साल से परीक्षा का इंतजार, पैरवी करने गई प्रिंसिपल के साथ चेयरमैन ने की बदसलूकी

रांची में अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने झारखंड फार्मेसी काउंसिल का घेराव किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सभी बंदरबांट में लगे हुए हैं और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य जितेंद्र कुमार ने कहा कि काउंसिल में कई ऐसे अधिकारी और पदाधिकारी हैं, जो भ्रष्टाचार में संलिप्त है. साथ ही वैसे लोगों के द्वारा बिना परीक्षा पास किए गए लोगों को भी फार्मासिस्ट का सर्टिफिकेट दिया जा रहा है जो कि निश्चित रूप से आम लोगों के लिए खतरनाक है.


फार्मासिस्ट जितेंद्र कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि झारखंड फार्मासिस्ट काउंसिल ऐसे लोगों को भी सर्टिफिकेट दिया गया है जो आर्ट्स और साइंस बैकग्राउंड के छात्र हैं. जबकि फार्मासिस्ट की डिग्री लेने के लिए साइंस विषय से छात्रों को पास होना जरूरी है. काउंसिल का घेराव करने पहुंचे एसोसिएशन ने मांग करते हुए कहा कि फार्मेसी कॉलेज में नामांकन सरकारी प्रवेश परीक्षा के आधार पर हो जैसे मेडिकल और इंजरिंग में होता है. फार्मेसी के छात्रों के नामांकन के लिए उम्र सीमा तय हो और सरकार के निगरानी में कमेटी के द्वारा परीक्षा का संचालन हो. विरोध प्रदर्शन कर रहे फार्मासिस्ट एसोसिएशन के लोगों ने कहा कि अगर स्वास्थ्य विभाग और राज्य सरकार हमारी मांगों पर संज्ञान नहीं लेती है तो आने वाले समय में हमारा विरोध और भी उग्र होगा.

रांची: सोमवार को अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के द्वारा झारखंड फार्मेसी काउंसिल एवं झारखंड फार्मेसी परीक्षा समिति का घेराव किया गया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में झारखंड के फार्मासिस्ट मौजूद रहे. घेराव करने पहुंचे फार्मासिस्ट ने काउंसिल में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि झारखंड फार्मेसी काउंसिल एवं झारखंड फरमाशी परीक्षा समिति के अंदर भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. इसलिए वर्ष 2021 एवं 22 में दो-दो बार प्रश्न पत्र लीक हुए, जिस कारण से परीक्षा भी रद्द करनी पड़ी लेकिन प्रश्न पत्र लीक करने वाले किसी भी दोषियों पर कोई कार्रवाई ही नहीं हुई.

इसे भी पढ़ें- फार्मेसी कॉलेज के छात्रों को 2 साल से परीक्षा का इंतजार, पैरवी करने गई प्रिंसिपल के साथ चेयरमैन ने की बदसलूकी

रांची में अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने झारखंड फार्मेसी काउंसिल का घेराव किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सभी बंदरबांट में लगे हुए हैं और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य जितेंद्र कुमार ने कहा कि काउंसिल में कई ऐसे अधिकारी और पदाधिकारी हैं, जो भ्रष्टाचार में संलिप्त है. साथ ही वैसे लोगों के द्वारा बिना परीक्षा पास किए गए लोगों को भी फार्मासिस्ट का सर्टिफिकेट दिया जा रहा है जो कि निश्चित रूप से आम लोगों के लिए खतरनाक है.


फार्मासिस्ट जितेंद्र कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि झारखंड फार्मासिस्ट काउंसिल ऐसे लोगों को भी सर्टिफिकेट दिया गया है जो आर्ट्स और साइंस बैकग्राउंड के छात्र हैं. जबकि फार्मासिस्ट की डिग्री लेने के लिए साइंस विषय से छात्रों को पास होना जरूरी है. काउंसिल का घेराव करने पहुंचे एसोसिएशन ने मांग करते हुए कहा कि फार्मेसी कॉलेज में नामांकन सरकारी प्रवेश परीक्षा के आधार पर हो जैसे मेडिकल और इंजरिंग में होता है. फार्मेसी के छात्रों के नामांकन के लिए उम्र सीमा तय हो और सरकार के निगरानी में कमेटी के द्वारा परीक्षा का संचालन हो. विरोध प्रदर्शन कर रहे फार्मासिस्ट एसोसिएशन के लोगों ने कहा कि अगर स्वास्थ्य विभाग और राज्य सरकार हमारी मांगों पर संज्ञान नहीं लेती है तो आने वाले समय में हमारा विरोध और भी उग्र होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.