रांची: दिल्ली से लौटने के बाद मंत्री आलमगीर आलम ने कहा है कि 17 जनवरी को कांग्रेस के सभी विधायक सोनिया गांधी से मिलेंगे, जिसके बाद मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा. विस्तार में हो रही देरी पर कांग्रेस ने कहा कि पार्टी पहले से ही कह रही थी कि मकर संक्रांति के बाद विस्तार होगा. इसलिए देरी की कोई बात नहीं है.
हेमंत सरकार के मंत्रीमंडल विस्तार में अभी और कुछ दिन लगने वाले हैं. इसके संकेत कांग्रेस नेताओं ने दे दिए हैं. दिल्ली से वापस लौटने के बाद पार्टी के विधायक दल के नेता और मंत्री आलमगीर आलम ने कहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार में कोई भी अड़चन नहीं है, पहले ही तय हुआ था कि मकर संक्रांति के बाद विस्तार होगा और 17 जनवरी को कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से सभी विधायक मुलाकात करेंगे, जिसके बाद तस्वीर साफ हो जाएगी.
इसे भी पढे़ं:- लालू प्रसाद यादव की सीबीआई कोर्ट में हुई पेशी, डोरंडा मामले में 313 बयान दर्ज
वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा है कि कांग्रेस विधायकों के दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात का मंत्रिमंडल विस्तार से कोई संबंध नहीं है, बल्कि सभी विधायक जीतने के बाद औपचारिक मुलाकात के लिए दिल्ली जा रहे हैं, जल्द ही मंत्रिमंडल के विस्तार की भी घोषणा कर दी जाएगी.