रांची: आरयू अंतर्गत सभी कॉलेज गुरुवार से खुल जाएंगे. कॉलेज खोलने को लेकर बुधवार को सभी कॉलेजों ने अपनी तैयारी कर ली. विभिन्न कालेजों के प्राचार्यों ने संस्थान की व्यवस्था का जायजा लिया और क्लासरूम में सेनेटाइजेशन करवाया. कुछ कालेजों में शिक्षकों का कोविड सैंपल लिया गया.
ये भी पढ़ें-फफक कर रो पड़ी RU की नवनियुक्त कुलपति कामिनी कुमार, जानिए क्या है पूरा मामला?
नियमित पढ़ाई कराने की अधिसूचना जारी
झारखंड सरकार के निर्देश पर रांची विश्वविद्यालय की ओर से महाविद्यालय और विश्वविद्यालय विभागों में पठन-पाठन के लिए गाइडलाइन जारी कर गुरुवार से नियमित पढ़ाई कराने की अधिसूचना जारी की गई है. इसे लेकर सभी महाविद्यालय और विश्वविद्यालय विभागों ने कोविड-19 के गाइडलाइन के तहत सभी कमरों का सेनेटाइजेशन करवाया. वहीं, रांची विमेंस कॉलेज प्रशासन ने सभी शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों का कोरोना जांच करवाया. इसके बाद सभी विभागाध्यक्षाओं ने प्राचार्य के साथ मीटिंग कर समय पर सिलेबस को पूरा कराने को लेकर चर्चा की. इधर, जेएन कॉलेज के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का कोविड सैंपल लिया गया. फिलहाल, इन शिक्षकों का कोविड रिपोर्ट नहीं आया है. रिपोर्ट आते ही क्लासेस शुरु कर दी जाएंगी.
ये भी पढ़ें-RU के प्रभारी कुलपति ने राज्यपाल से की मुलाकात, नई जिम्मेदारी के लिए गवर्नर ने दी शुभकामनाएं
प्रभारी कुलपति को बधाई देने वालों का लगा तांता
इधर, रांची विश्वविद्यालय के नवनियुक्त प्रभारी कुलपति कामिनी कुमार को बुधवार को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. कुलपति के कक्ष में बारी-बारी से विश्वविद्यालय के शिक्षक और कर्मचारी के आने का सिलसिला लगा रहा. झारखंड असिस्टेंट प्रोफेसर अनुबंध संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. निरंजन महतो के नेतृत्व में अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों का एक प्रतिनिधि मंडल प्रभारी कुलपति कामिनी कुमार से मिलने पहुंचे. प्रतिनिधि मंडल ने प्रभारी कुलपति से अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों के लॉकडाउन के समय का बकाया मानदेय भुगतान की बात रखी, जिसका प्रभारी कुलपति ने सकारात्मक आश्वासन दिया.