रांचीः डोरंडा ट्रेजरी से जुड़े चारा घोटाले में मुख्य आरोपी लालू प्रसाद यादव सहित सभी आरोपियों को कोर्ट ने अपने बचाव में 26 फरवरी तक का समय दिया है. रांची सीबीआई की विशेष अदालत में इस मामले की सुनवाई सप्ताह में दो दिन यानी हर मंगलवार और शुक्रवार को निर्धारित की गई है.
यह भी पढ़ेंःचारा घोटाला के एक और मामले में बढ़ सकती है लालू की परेशानी, हो रहे हैं आरोपियों के बयान दर्ज
न्यायाधीश एसके शशि की अदालत ने शुक्रवार को सुनवाई करते हुए कहा कि बचाव पक्ष की ओर से गवाही 26 फरवरी तक पूरी कर ली जाए. अब तक बचाव पक्ष की ओर से लालू सहित सभी आरोपियों की ओर से 25 गवाहों की कोर्ट के समक्ष गवाही हुई है. लालू प्रसाद की ओर से कोर्ट में 8 गवाहों की सूची दी गई, जिसमें अधिकांश की गवाही लिखित रूप हो चुकी है.
इस मामले की अगली सुनवाई 26 फरवरी निर्धारित की गई है. डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़ा मामला है, जिसमें लालू प्रसाद समेत 110 आरोपी वर्तमान में ट्रायल फेस कर रहे हैं. वहीं, सुनवाई के दौरान अब तक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. जगन्नाथ मिश्र सहित 37 आरोपियों का निधन हो चुका है.