रांची: वैश्विक महामारी कोरोना के बाद बर्ड फ्लू ने देश में दस्तक दी है. कई राज्य इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. झारखंड में इस महामारी का अब तक कोई लक्षण सामने नहीं आया है, लेकिन पोल्ट्री व्यवसाय पर इसका व्यापक असर पड़ा है.
बर्ड फ्लू का वायरस अमूमन पक्षियों से फैलता है. इन दिनों बड़ी संख्या में साइबेरियन पक्षी दूसरे राज्य से झारखंड में प्रवास किए हुए हैं. जिस तरह से देश के कई राज्य इस महामारी की चपेट में है, उसके हिसाब से राज्य में भी बर्ड फ्लू फैलने की आशंका बढ़ गई है. इस महामारी का व्यापक असर मुर्गी पालन करने वाले व्यवसायियों पर पड़ा है. पक्षियों से यह वायरस मुर्गियों में बड़ी तेजी से फैलता है. मुर्गियों के लिए यह वायरस इतना घातक होता है. इसकी चपेट में आते ही मुर्गी मरने लगती हैं, जिसका नुकसान पोल्ट्री व्यवसायियों को होता है.
बिरसा कृषि विश्वविद्यालय वेटरनरी डॉक्टर सुशील प्रसाद की मानें तो मुर्गी पालन करने वाले पोल्ट्री संचालक को कई तरह के सुझाव दिए हैं, इस महामारी की चपेट में मुर्गी को बचाया जा सकें. कोरोना महामारी के बीच जिस तरह से बर्ड फ्लू की चपेट में देश के कई राज्य आ गया है इस को लेकर राज्य सरकार ने झारखंड में हाई अलर्ट जारी कर दिया है.